![]() |
मुखपृष्ठ |
अरुण कान्त शुक्ला जन्म तिथी : 21 फरवरी, 1950 शिक्षा : विज्ञान, विधी तथा पत्रकारिता में स्नातक | निवास : रायपुर (छत्तीसगढ़) प्रारंभिक शिक्षा पूर्व मध्यप्रदेश के बैतूल, गाडरवाड़ा, भोपाल, होशंगाबाद, झाबुआ में तथा उच्च शिक्षा भोपाल, जबलपुर तथा रायपुर में| नवम्बर 1971 से फरवरी 2010 तक भारतीय जीवन बीमा निगम में सहायक तथा उच्च श्रेणी सहायक के पदों पर कार्य किया| सेवाकाल के दौरान बीमा कर्मचारियों के आन्दोलन में सक्रिय रहे सम्प्रति नगर, प्रदेश तथा देश के मजदूर आन्दोलन में सक्रियता रही| कविता संग्रह “दो-तीन-पांच” मध्य बीमा क्षेत्र की मासिक पत्रिका ‘आन्दोलन की खबर’ में लगभग एक दशक तक ‘आदित्य’ तथा ‘मेघनाद’ के नाम से लेख, व्यंग्य, कविता लिखे| अन्यान कारणों से वे प्रकाशन के लिए उपलब्ध नहीं| सेवानिवृति के पश्चात लगातार लेखन जारी| स्थानीय ‘देशबंधु’ तथा ‘छत्तीसगढ़’ में लगातार प्रकाशन| अपना स्वयं का ब्लॉग जिसमें लेख, व्यंग्य, कविता सभी संकलित हैं| स्वयं का ब्लॉग aksaditya.blogspot.com | ईमेल: shukla.arunkant@gmail.com