![]() |
मुखपृष्ठ |
ध्यान लगाकर पढ़ना है , हमको आगे बढ़ना है । गाँव-गाँव में जा-जाकर , ज्ञान का दीप जलाना है ।।1।। जहाँ कहीं भी मिले अंधेरा , उसको दूर भगाना है। कोई अनपढ़ न रह पाये , ध्यान हमें यह रखना है ।।2।। समझे कुछ तुम पिंटू भैया , अब तो पढ़ने जाना है । ध्यान लगाकर पढ़ना है , हमको आगे बढ़ना है ।।3।।