![]() |
मुखपृष्ठ |
मखमली अहसास बस जीवित रहे , प्यार का विश्वास बस जीवित रहे | चाँद-तारे सब मिलेंगे आपको , शर्त है आकाश बस जीवित रहे | जीतना या हारना मुद्दा नहीं , खेल का अभ्यास बस जीवित रहे | मारे जायेंगे असुर सारे मगर , राम का वनवास बस जीवित रहे | यक्ष प्रश्नों तक पहुँचने के लिए , है ज़रुरी प्यास बस जीवित रहे | खुद-ब-खुद पतझर सुखद हो जाएगा , दृष्टि में मधुमास बस जीवित रहे | 'शम्स' को मरने का डर बिलकुल नहीं , अन्त तक उल्लास बस जीवित रहे |