![]() |
मुखपृष्ठ |
नाम --- डॉ०पूर्णिमा राय
पति का नाम--श्री नरेंद्र राय
जन्म-तिथि--28दिसम्बर
वृति --- हिंदी शिक्षिका ,पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग
योग्यता --- एम .ए , बी.एड, पीएच.डी (हिंदी)
वर्तमान पता-- ग्रीन एवनियू,घुमान रोड , तहसील बाबा बकाला , मेहता चौंक१४३११४,अमृतसर।
व्यक्तित्व------मैं मूलत:शिक्षिका हूँ।रुचि अनुसार लेखिका एवं संपादिका कार्य करती हूँ।मेरी अध्ययन-अध्यापन में रूचि है ।काव्य सृजन द्वारा यथार्थ सामाजिक अभिव्यक्ति पर बल देती हूँ।राजनीति से मैं दूर रहना पसंद करती हूँ। शैक्षणिक एवं साहित्यिक सामाजिक संगोष्ठियों में विदग्ध महिला के रुप में जानी जाती हूँ।पद्य में छंदबद्ध --दोहे,मुक्तक,गज़ल,हाइकु,तांका,कवित्त एवं छंद मुक्त सृजन एवं गद्य लेख में लघुकथा लेखन एवं समीक्षक कार्य कर रही हूँ।अनुवाद कार्य में दक्षता है --पंजाबी से हिन्दी और हिन्दी से पंजाबी भाषा अनुवाद कार्य करके मुझे अतीव आनंद आता है।।मेरी स्पर्धा किसी से नहीं ,स्वत:अपने आप से है ।बेहतर से बेहतरीन बनने की दिशा में कार्यरत हूँ।हिन्दी साहित्य सेवा की दिशा में अग्रसर हूँ। मैं मानव धर्म की पक्षधर हूँ।
भाषा ज्ञान--हिन्दी ,पंजाबी,अंग्रेजी।
पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशन --
हरिगंधा,कानूनी शिकंजा,कश्फ, हस्ताक्षर, हिंदी हाइकु,सहज साहित्य ,सौरभ दर्शन, बिजनेस संदेश ,समाज कल्याण,Suberbitinside, पब्लिक दिलासा,त्रिवेणी,ट्रू टाइम्स,पब्लिक इमोशन बिजनौर,दैनिक हमारा मैट्रो,नेवा हाइकु,
प्रकाशित कृतियाँ----
1*सुरेन्द्र वर्मा का साहित्य:परंपरा तथा समकालीनता (प्रथम संस्करण2014),(एकल)
2*ओस की बूँदे" काव्य-संग्रह (एकल)(2016)
3* प्रतिभागी रचनाकार----सांझा संग्रह
कविता के रंग भाग-2 (2015),
भारत की प्रतिभाशाली नारी कवयित्रियां (2016),
विहग प्रीति के(2016), सत्यम प्रभात(2016)
साहित्य सागर(2016),महेन्द्र भटनागर की कविता:
संवेदना और सर्जना (2016) ,अध्यापक प्रशिक्षण हिंदी मॉडयूल( 2012,2013,2014)दोहा कलश,गीतिका है मनोरम सभी के लिये(2017)
4*संपादित ई-बुक ---श्रमिक का अनकहा दर्द
प्रकाशनाधीन---
स्पर्श (गज़ल संग्रह),मुस्कुराते दर्द(संपादित काव्य संग्रह)
प्राप्त सम्मान------
जिला अध्यापक सम्मान 2014
आदर्श शिक्षक सम्मान 2013,2015
लेखिका सम्मान 2015
राज्य शैक्षणिक साहित्यिक प्रशंसा पत्र 2010
अंतरराष्ट्रीय आदर्श शिक्षक सम्मान 2015
नारी गौरव सम्मान2016
मुक्तक लोक सारस्वत सम्मान2016
युग सुरभि सम्मान(2016)
साहित्यकार सम्मान(2016)
संपर्क-- ग्रीन एवनियू,घुमान रोड , तहसील बाबा बकाला , मेहता चौंक१४३११४,अमृतसर(पंजाब)
ईमेल----drpurnima01.dpr@gmail.com
फेसबुक ---https://www.facebook.com/purnima .rai.96592
https://www.youtu.be/Drpurnima Rai
www.achintsahitya.com
https://plus.google.com/Drpurnima Rai
***************************************