![]() |
मुखपृष्ठ |
नाम - रवि रश्मि 'अनुभूति ' जन्म /स्थान - 28 नवंबर / दिल्ली मातृभाषा - पंजाबी शिक्षा - एम.ए.बी.एड. अन्य - * इंस्टीट्यूट आॅफ़ जर्नलिज्म, नई दिल्ली तथा अंबाला छावनी से पत्रकारिता कोर्स l पुरस्कार प्राप्त - * महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी पुरस्कार, पंडित दीनदयाल पुरस्कार, मेलवीन पुरस्कार, पत्र - लेखिका पुरस्कार, श्रेष्ठ काव्य एवं निबंध लेखन हेतु उत्तर भारतीय सर्वोदय मंडल, भारत जैन महामंडल योगदान संघ द्वारा पुरस्कृत एवं सम्मानित l संपादन / लेखन - * 1971-72 में ' रश्मि ' नामक पत्रिका का संपादन l इसके अलावा देश की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं , जैसे - उर्वशी , नव संदेश ( म.प्र. ) , नवभारत , नव भारत टाइम्स , महानगरी एक्सप्रेस , मेरी सहेली , समान्तर , जनसत्ता , राष्ट्र विचार , दोपहर,हमारा महानगर , दोपहर का सामना , निर्भय पथिक , मंगलदीप , जैन जगत , ओसवाल जगत , गृहशोभा आदि सहित अनेक पत्र - पत्रिकाओं में गीत , ग़ज़ल , कविताएँ , नाटक , लेख , विचार , समीक्षा आदि निरंतर प्रकाशित l * hindipratilipi.com , * matrubhasha.com , * poet251.blogspot.com पर रचनाएँ प्रकाशित । राष्ट्र हित में दूरदर्शन के लिए कार्य -- * मुंबई दूरदर्शन केंद्र द्वारा मेरे द्वारा निर्देशित नाटक 'जागे बालक सारे' का 20 फरवरी, 1990 को प्रसारण l * मुंबई दूरदर्शन केंद्र द्वारा 'कारगिल के शहीदों को सलाम' कार्यक्रमों का प्रसारण किया गया, जिसमें शहीदों के सम्मान में काव्य पाठ हेतु विशेष रूप से आमंत्रित किया गया l * दिल्ली से प्रसारित नारियों पर आधारित 'औरत' धारावाहिक में साक्षात्कार l राष्ट्र हित रेडियो के लिए कार्य -- * रेडियो श्रीलंका के कार्यक्रमों में कहानी 'चाँदनी जो रूठ गई', * नारी जगत में नाटिका 'कविताओं की कीमत' , * प्रसारित कविता 'मुस्कुराहटें' को प्रथम पुरस्कार तथा * कई रचनाओं व लेखों का प्रसारण (1970-75) * आकाशवाणी मुंबई, परभणी और औरंगाबाद से कई रचनाओं का प्रसारण l सम्मान -- * समस्तीपुर ( बिहार ) के साहित्यिक सांस्कृतिक चेतना विकास मंच के अर्चना लोक द्वारा साहित्य शिरोमणि उपाधि l * प्रतापगढ़ ( उ.प्र.) की साहित्यिक सांस्कृतिक अकादमी द्वारा साहित्य श्री की उपाधि l * और भी कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित l * ऑलराउंड अकादमी द्वारा ' ऑलराउंड मणि सम्मान - 5.9.2013 . * ग्वालियर साहित्य कला परिषद द्वारा 30, सितम्बर, 2014 को प्रदत्त ' काव्य किरण सम्मान । * रंजन कलश संस्था, भोपाल द्वारा माहेश्वरी सम्मान - 2015 . * ज्ञानोदय साहित्य संस्था, कर्नाटक ज्ञानोदय साहित्य सेवा सम्मान -- 2016. * राज रचना कला एवं साहित्य समिति द्वारा ' रचना साहित्य रत्न - 2017 , * नायाब सखी साहित्य परिवार द्वारा सखी गौरव सम्मान - 9 जुलाई , 2017. * साहित्यायन साहित्य सम्मेलन 201, ग्वालियर ' दिव्य तूलिका सम्मान - 10 सितम्बर , 2017 . * अमेरिकन बायोग्राफिकल इंस्टीट्यूट द्वारा ' विमन आॅफ़ दी इयर ' उपाधि प्राप्त -1999 . अन्य सम्मान - * व्हाट्सऐप पर अर्णव कलश एसोसिएशन, महफ़िल ए ग़ज़ल साहित्य समागम, जय जय हिंदी द्वारा सम्मानित । सदस्यता -- * अमेरिकन बायोग्राफिकल इंस्टीट्यूट द्वारा प्रोफ़ेशनल विमन्स एडवाइज़री बोर्ड की सदस्यता, मुंबई ट्रांबे पुलिस स्टेशन की शांति एकता समिति, लायंस क्लब तथा योगदान संस्था की सदस्यता l प्रकाशित पुस्तकें -- ------------------------ 1) प्राचीरों के पार 2) धुन ( महाराष्ट्र हिंदी साहित्य अकादमी से पुरस्कृत / सम्मानित l) अध्यक्षता -- * रोटरी क्लब चेम्बूर, लायन्स क्लब, विवेकानंद काॅलेज, देवदीप संस्था, गुंदेचा ब्रदर्स संगीत कार्यक्रम आदि द्वारा आमंत्रित कई कार्यक्रमों, क्लब गोष्ठियों में कार्यक्रमों में अध्यक्षता तथा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति l संचालन -- * स्कूल-काॅलेज के कार्यक्रमों, कवि सम्मेलनों, चौपाल, विविध कार्यक्रमों/समारोहों आदि का संचालन । अभिरुचि - * नृत्य, अभिनय, सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, ड्राॅइंग, पेंटिंग, फोटोग्राफी, ड्राइविंग आदि l मैँ इन खेलों की बहुत अच्छी खिलाड़ी थी:- ** थ्रो बाॅल, बास्केटबॉल, वाॅलीबाॅल, टेबल टेनिस, बेडमिंटन, टेनिक्वाईट, शतरंज, कबड्डी l ** शाॅटपुट, चकती फेंक, भाला फेंक में प्रथम स्थान प्राप्त l ** लंबी कूद, ऊँची कूद, 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त l ** रिले रेस में यूनिवर्सिटी स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त l ** यूनिवर्सिटी स्तर पर वाॅलीबाॅल कीबेस्ट प्लेयर l ** बास्केटबॉल, वाॅलीबाॅल एवं टेबल टेनिस खेलने हेतु नेशनल चैम्पियनशिप हेतु चयनित l Email: ravirashmi301@gmail.com