![]() |
मुखपृष्ठ |
तीन रंग का प्यारा झंडा , आज सभी फहरायेंगे । कभी नहीं हम झुकने देंगे , आगे बढ़ते जायेंगे ।। कोई दुश्मन आँख उठाये , उनसे ना घबरायेंगे । चाहे कुछ हो जाये फिर भी , हम तो इसे बचायेंगे ।। भारत माँ के बेटे हैं हम , गीत प्यार के गायेंगे । कभी नहीं हम झुकने देंगे , आगे बढ़ते जायेंगे ।। आँधी आये तूफाँ आये , रूक नहीं हम पायेंगे । कफन बाँध कर सीना ताने , वंदे मातरं गायेंगे ।। अपना है ये प्यारा झंडा , चोटी पर लहरायेंगे । कभी नहीं हम झुकने देंगे , आगे बढ़ते जायेंगे ।। भारत माता सबकी माता , सुंदर इसे बनायेंगे । भेदभाव हम नहीं करेंगे , सबको हम अपनायेंगे ।। शांति प्रेम से आगे आकर , नये तराने गायेंगे । कभी नहीं हम झुकने देंगे , आगे बढ़ते जायेंगे ।। तीन रंग का प्यारा झंडा , आज सभी फहरायेंगे । कभी नहीं हम झुकने देंगे , आगे बढ़ते जायेंगे ।।