![]() |
मुखपृष्ठ |
नैन राहों पे बिछाये रखना ! ख्वाब पलकों पे सजाये रखना ! नींद की भीड़ में न खो जाये , ख्वाब को उँगली थमाये रखना ! झूठ कितनी भी कोशिशें कर ले, सच को सीने में छुपाये रखना ! वक्त की आँधियाँ तो आयेंगी, याद की लौ को जलाये रखना ! दिल कहाँ सबसे मेल खाता है, हाथ से हाथ मिलाये रखना ! टूट जायेंगी एक दिन साँसें, सिलसिला यूँ ही बनाये रखना !