![]() |
मुखपृष्ठ |
"राम तुम्हारी माँ का पत्र आया है ,दीपा ने चिढ़ते हुए कहा "।
क्या लिखा है जरा पढ़ना तो राम ने दीपा से कहा ।
"क्या लिखा होगा !यही कि सर्दियाँ आ गयी है ,मुझे यहां से ले जाओ। "
हर बार का नाटक ,बीमारी का बहाना बना कर आ जाती है और पूरी ठंड में हमे परेशान होना पड़ता है उनकी देखभाल में ।
मै कह देती हूं इस बार मुझसे कोई उम्मीद मत करना ,दीपा बोले ही जा रही थी ।
बेचारा राम अपनी बेबसी छुपा रहा था कि वो माँ को कैसे मना करे यहाँ न आने का ।
माँ को अस्थमा था और सर्दी में तबियत ज्यादा खराब हो जाती थी इस कारण माँ ठंड में राम के पास आकर रहती थी ।
राम ने माँ को पत्र लिखा -"माँ कुछ पैसे भेज रहा हूँ ,अपनी देखभाल के लिए किसी बाई को रख लेना ,मैं तुम्हे इस बार लेने नही आ सकता ।" पत्र में राम की विवशता मौन रूप से दिखाई दे रही थी ।