![]() |
मुखपृष्ठ |
ढोल बजाओ , धूम मचाओ साल नया है कुछ ऐसा ही रंग जमाओ साल नया है + झूमो , नाचो और लहराओ साल नया है बात बने जब जश्न मनाओ साल नया है + खुल कर आपस में मुस्काओ साल नया है चिंताओं से छुट्टी पाओ साल नया है + उससे अब क्या लेना - देना है ऐ यारो यानी नफ़रत दूर भगाओ साल नया है + अपने को ही महकाया तो क्या महकाया औरों को भी तुम महकाओ साल नया है + मुँह लटकाये क्यों कोई अब घर में बैठे ऐसे बशर को गले लगाओ साल नया है + सुथरे - सुथरे , रंग-बिरंगे कपड़े पहनो स्वर्ग लगे यूँ शहर सजाओ साल नया है + अपना हो या बेगाना हो , याद करें सब मुँह मीठा ऐ `प्राण` कराओ साल नया है