![]() |
मुखपृष्ठ |
मंजिल को जब है पाना , खतरों से क्यों कर डरना । बाधाओं से टकरा कर , हमको है आगे बढ़ना ।।1।। आँधी हो चाहे तूफान , पथ पर हमें न है रुकना । हर सूरत में जैसा भी हो , हमको है आगे बढ़ना ।।2।। पढ़-लिखकर हम सबको , भारत की है शान बढ़ाना । इसकी सेवा में रत रहकर , हमको है आगे बढ़ना ।।3।।