
साहित्यकारों की वेबपत्रिका
साहित्यकारों की रचना स्थली
नज़्में
मार्च(प्रथम), 2018
1.डॉ०अनिल चड्डा
(i)यूँ ही दिन के उजाले जलाते रहे
2.डॉ.कविता ‘किरण’ कवयित्री
(i)बात कब होगी!!!
(ii)ख़ास बातें
अप्रैल(प्रथम), 2018
1.अबुज़ैद अंसारी -
(i)मुल्क़ किस दौर में
2.डॉ०अनिल चड्डा
-
(i)भूल गये हो
3.हर्ष कुमार सेठ -
(i)माँ तेरा आँचल बहुत बड़ा
4.नरेश गुर्जर -
(i)मुसाफिर की मंजिल
अप्रैल(द्वितीय), 2018
1.डॉ०अनिल चड्डा
- (i)मुहब्बत के मायने
मई(प्रथम), 2018
1.डॉ०अनिल चड्डा
(i)हार कर न बैठ तू
मई(द्वितीय), 2018
1.डॉ०अनिल चड्डा
(i)दर्द से दुआ-सलाम कर ही लेते हैं
जून(प्रथम), 2018
1.डॉ०अनिल चड्डा
(i)पराये हो गये
2.डॉ दिग्विजय शर्मा "द्रोण"
(i)धरती माँ
जून(द्वितीय), 2018
1.डॉ०अनिल चड्डा
-(i)दिल जलाने वाली बातें तो न किया करो
2.हेमंन्त सिंह
-(i)चुनाव नहीं ,अब तो ये व्यापार हो गया
जुलाई(प्रथम), 2018
1.डॉ०अनिल चड्डा
-
(i)दर्द से सभी को इश्क है प्यारे
(ii)अपनी नजर से देखते हैं
2.डॉ दिग्विजय शर्मा "द्रोण"
-
(i)योग
3.मुकेश कुमार ऋषि वर्मा
-
(i)दर्द जुदाई
4.नरेश गुर्जर
-
(i)तन्हाईयों में तलाशता हूँ
जुलाई(द्वितीय), 2018
1.डॉ०अनिल चड्डा
(i)दर्द मिलता है तो मिलने दे
(ii)वो बीच रास्ते में छोड़ गया
2.अरुण कान्त शुक्ला
(i)आदमी, कारवाँ और आदमियत
(ii)‘अकेलेपन’ का अहसास
अगस्त(प्रथम), 2018
1.डॉ०अनिल चड्डा
-
(i)उनके हाथों लुटने से गुरेज़ नहीं
(ii)खुद से नाराज हो मिलेगा क्या
(iii)हर संग-साथ छूट गया
2.रोहिताश बैरवा
-
(i)वक़्त ने कहा
3.सुशी सक्सेना
-
(i)तुम बेटी हो
(ii)तुम्हें पुकारेंगें हम
अगस्त(प्रथम), 2018
1.डॉ०अनिल चड्डा
-(i)जिंदगी बेमानी सी लगती है
सितम्बर(प्रथम), 2018
1.डॉ०अनिल चड्डा
-
(i)आँख में आँसू भरना खूब आता है।
2.हर्ष कुमार सेठ
-
(i)आ ये ले ना
3.नरेश गुर्जर
-
(i)गुमनाम
सितम्बर(द्वितीय), 2018
1.डॉ०अनिल चड्डा
-
(i)गमों से निभा लो यारो
2.वर्षा वार्ष्णेय
-
(i)भगवान नहीं मिलता
अक्टूबर(प्रथम) , 2018
1.डॉ०अनिल चड्डा
-(i)गर हम न होते
अक्टूबर(द्वितीय), 2018
1.डॉ०अनिल चड्डा
-
(i)बच कर रहना
2.आशा शैली
-
(i)रखो अपने लिए
3.गोपेश आर शुक्ला
-
(i)नज़ारा न छीनिये
4.नवीन कुमारभट्ट
-
(i)गुलाब
(ii)गुलाब के दिलों की वेदना
5.पुष्पा मेहरा
-
(i)सच करके दिखा दें
नवम्बर (प्रथम), 2018
1.डॉ०अनिल चड्डा
-
(i)और क्या जलाना है
2.सलिल सरोज
-
(i)होंठों को छूता चला गया
(ii)तमाशा मज़ेदार न था
(iii)हम आपकी तारीफों
के पुल बाँध तो देंगे
दिसम्बर (प्रथम), 2018
1.डॉ०अनिल चड्डा
-
(i)हक
(ii)पसंद न आई
(iii)थोड़ा उदास हो लूँ
2.हर्ष कुमार सेठ
-
(i)खुशी आई पर गम लेकर
3.सलिल सरोज
-
(i)मैं किसी की निगाहों से अभी उबरा नहीं हूँ
(ii)वो जब से लौट आए से मेरे शहर में
4.राजेश कुमार शर्मा"पुरोहित"
-
(i)हर रिश्ता कीमती
5.सतविन्द्र कुमार राणा
-
(i)नहीं धर्म का अर्थ होता है डर
6.सुशील यादव
(i)दीप जले जब तूफानों में
दिसम्बर (द्वितीय), 2018
1.डॉ०अनिल चड्डा
-
(i)हक
(ii)पसंद न आई
(iii)थोड़ा उदास हो लूँ
2.बृजेश पाण्डेय 'विभात'
-
(i)आज सभी घबराते हैं
3.जनकदेव जनक
-
(i)जीने दो गम पीने दो
4.सुशील यादव
-
(i)ख़्वाब तुम देखना ....
जनवरी(प्रथम), 2018
1.डॉ०अनिल चड्डा
-
(i)अपने ही न थे
2.डॉ आरती कुमारी
-
(i)साफ दिल रहिए
3.महेन्द्र देवांगन "माटी"
-
(i)कर्म करो
4.तनुजा नंदिता
-
(i)ग़ज़ल लिखना चाहती हूँ...
जनवरी(द्वितीय), 2018
1.डॉ०अनिल चड्डा
-
(i)बेवफ़ाई तेरी फितरत ही सही
(ii)उन्ही के हाथों हम तो जलाये गए हैं
(iii)ऐसी जरूरत है कहाँ
2.नरेश गुर्जर
-
(i)एक दुशाला
3.प्रीती श्रीवास्तव
-
(i)आपकी अदा तो बड़ी निराली है
फरवरी(प्रथम), 2019
1.डॉ०अनिल चड्डा
-
(i)कभी तो ख्याल आया होगा
(ii)प्यार आज व्यापार हो गया
2.डॉ (श्रीमती) ललिता यादव
-
(i)वक्त इतना बदल जायेगा भान नहीं था
3.प्रीती श्रीवास्तव
-
(i)हर लम्हा खूबसूरत बना लिया हमने
फरवरी(द्वितीय), 2019
1.डॉ०अनिल चड्डा
-
(i)हद
2.आलोक कौशिक
-
(i)बहुत हुई आवारगी
(ii)जीभ ही कट गयी
(iii)खुशियां इतनी भी मुश्किल न हो
3.सलिल सरोज
-
(i)निःस्वार्थ
मार्च(प्रथम), 2019
1.डॉ०अनिल चड्डा
-
(i)हद
2.बृजराज किशोर 'राहगीर'
-
(i)तिरंगा
3.सलिल सरोज
-
(i)कहीं कोई गाँव तो उजड़ा होगा
4.सलिल सरोज
-
(i)पीठ पे तू वार न कर
मार्च(द्वितीय), 2019
1.डॉ०अनिल चड्डा
-
(i)ज़मीर बेच के आया हूँ
2.खुरशीद खैराड़ी
-
(i)अभिनन्दन है अभिनन्दन
(ii)जंग न हो
3.डॉ (श्रीमती) ललिता यादव
-
(i)तुम बिन
4.डॉ. प्रणव भारती
-
(i)तुम्हारे बाद
5.प्रीती श्रीवास्तव
-
(i)डर
6.सत्येन्द्र बिहारी
-
(i)तेरा इंतजार
अप्रैल(प्रथम), 2019
1.अब्बास अल्वि
-
(i)रौशनी तो बिखर के छाती है
2.डॉ०अनिल चड्डा
-
(i)खुद पर हंसी आ ही जाती है
3.इन्दर भोले नाथ
-
(i)मेरा दिल
(ii)जीत हार
4.जयशंकर प्रसाद डनसेना
-
(i)फिक्र जमीं के लिए है कि नहीं है
(ii)मुसीबत को झेल तो सकता है
5.जयति जैन "नूतन"
-
(i)परिंदा
6.सविता चड्ढा
-
(i)रफ्ता-रफ्ता दूर मुझसे हर कोई होता गया
7.सुशील यादव
-
(i)हँसी वो ख़्वाब के धोखे में .....
अप्रैल(द्वितीय), 2019
1.डॉ०अनिल चड्डा
-
(i)दूर भागने वालो
2.नरेश गुर्जर
-
(i)तुझे याद करके वो रोया करती थी
3.प्रीती श्रीवास्तव
-
(i)हम जीते रहेंगें
4.सलिल सरोज
-
(i)जीना मुश्किल,मरना आसान हो गया
मई(प्रथम),2019
1.डॉ०अनिल चड्डा
-
(i)एहसान चुकता कर दिया
2.आलोक कौशिक
-
(i)बेवफा पर प्यार आया है
(ii)दुःशासन कर रहा विचरण
(iii)केवल खुशियां कब आती हैं
3.धर्मेन्द्र अरोड़ा "मुसाफिर"
-
(i)दिल का दर्द
4.महाराजा जीलानी
-
(i)जाना कहाँ है
5.डॉ. प्रणव भारती
-
(i)तुम्हारे बाद
6.सलिल सरोज
-
(i)रो दिए
(ii)तुम्हारी महफ़िल में और भी इंतज़ाम है
(iii)जिसे जन्नत कहते हैं, वो हिन्दुस्तान हर घड़ी दिखाएँगे
7.सुशील यादव दुर्ग
-
(i)अफवाहों के पैर में ....
(ii)अरमान ......
मई(द्वितीय),2019
1.डॉ०अनिल चड्डा
-
(i)एहसान चुकता कर दिया
2.डॉ दिग्विजय शर्मा "द्रोण"
-
(i)इंसा को परखने की समझदारी नही आती
(ii)इस कदर परेशां किया मुझको
3.प्रीती श्रीवास्तव
-
(i)आपसे बिछड़े तो किधर जायेंगें
4.सलिल सरोज
-
(i)जो परिन्दे डरते हैं हवाओं के बदलते रूख से
(ii)मैं जितना ही हूँ, उतना तो जरूर हूँ
(iii)माना वक़्त बुरा है
तो मर जाएँ क्या
जून(प्रथम),2019
1.डॉ०अनिल चड्डा
-
(i)संगदिल नहीं हैं हम
2.सलिल सरोज
-
(i)कभी खुद का भी दौरा किया कीजिए
(ii)मैं अपने कामों में ईमान रखता हूँ
(iii)ख़ास
जून(द्वितीय),2019
1.डॉ०अनिल चड्डा
-
(i)चुप रहते नहीं
2.अशोक दर्द
-
(i)कवि और कलम
3.डॉ (श्रीमती) ललिता यादव
-
(i)एहसास
4.प्रीती श्रीवास्तव
-
(i)अभी हाल दिल का सुनाया नही है
(ii)रेत का घर बनाने से क्या फायदा
5.सपना परिहार
-
(i)आज फिर आँख में नमी सी है
जुलाई(प्रथम)2019
1.डॉ०अनिल चड्डा
-
(i)चुप रहते नहीं
2.जय प्रकाश भाटिया
-
(i)कोई हाल नहीं पूछता
(ii)जाने किस सफर गया
3.रोहिताश्व मिश्रा
-
(i)एक दीवाना आब लिखने लगा
(ii)मैं फ़सानो में दर्ज हो जाता
(iii)तुम्हारे ख़ाबों की मीनार गिर भी सकती है
4.यूसुफ़ रईस
-
(i)उसका बयां नहीं है
जुलाई(द्वितीय)2019
1.अजय अज्ञात
-
(i)ख़ुद को बदलना चाहिए
2.अमित 'मौन'
-
(i)ये हिज़्र की रात है लंबी चलेगी
(ii)कठिन डगर पे चल के
ही तू मंज़िलों को पाएगा
(iii)क्यों माई मुझे अब बुलाती नही है....
3.डॉ०अनिल चड्डा
-
(i)जरूरत क्या है
(ii)मात ले कर क्यों चलें
4.बलजीत सिंह बेनाम
-
(i)हाथ तारों से मिलाती चाँदनी
5.डाक्टर कनिका वर्मा
-
(i)पहले सी मोहब्बत
6.प्रीती श्रीवास्तव
-
(i)दाग दिल के देखो मैं छुड़ाने चली
अगस्त(प्रथम),2019
1.अजय एहसास
-
(i)वो बहाने कर गये।।
2.अमित 'मौन'
-
(i)बैठना ना हार कर..
(ii)अरमानों को हम रफ़ू करते हैं
(iii)बस चलते रहना है
3.डॉ०अनिल चड्डा
-
(i)दर्द ने कहा
(ii)मजा दर्द में ही अब आने लगा
(iii)रिश्ते-नाते
4.बलजीत सिंह बेनाम
-
(i)कभी मेरी धड़कन का भी ध्यान रख
5.बृजराज किशोर 'राहगीर'
-
(i)हर तरह का दिन
6.प्रीती श्रीवास्तव
-
(i)याद आती रही उम्रभर
7.नरेश गुर्जर
-
(i)उम्र ही तो है
8.सलिल सरोज
-
(i)फिर मेरी हँसी से अपनी तस्वीर रँगते क्यूँ हो
(ii)खुद को सबसे दूर किया है उसने
अगस्त(द्वितीय),2019
1.अमित 'मौन'
-
(i)दर्द से अपना रिश्ता बड़ा पुराना है
(i)मैं तुझसे लड़ने आया ग़म
(i)मंजिल का इंतज़ार कर
2.डॉ०अनिल चड्डा
-
(i)किसी को तो अपना बनाना ही था
(ii)कभी तेरी गलती, कभी मेरी गलती
(iii)अपने लिए भी तो इक राज हूँ मैं
3.नरेन्द्र श्रीवास्तव
-
(i)हाल जुदाई का
4.सलिल सरोज
-
(i)भरम रखते हैं
5.सुशील यादव
-
(i)विरासत की जमीनों को
सितम्बर(प्रथम),2019
1.डॉ०अनिल चड्डा
-
(i)थक गया है दिल
(ii)थोड़ी बेवफाई मैं भी कर लूँ
(iii)ठोकरों से मेरा दोस्ताना कर गया
2.सलिल सरोज
-
(i)एक दिन तेरा घर भी जलेगा
(ii)दो कदम साथ चलिए मेरे
(iii)कभी शबनम तो कभी क़यामत लिखो कोई
सितम्बर(द्वितीय),2019
1.डॉ०अनिल चड्डा
-
(i)खुशियों की अर्थी उठाये घूमता हूँ मैं
(ii)दिल को अपने समझाना होगा
2.गरिमा
-
(i)दर्द में डूबी हुई आंखें दिखाऊं कैसे
3.प्रीती श्रीवास्तव
-
(i)इक भरी बज्म जाने कहां खो गयी
4.सलिल सरोज
-
(i)अच्छा था मेरे दर से मुकर जाना तेरा
(ii)कोई रास्ता निकल आए सही
(iii)जो तुम चाहते हो बस वही मान लेते हैं
5.शीशपाल चिनिया'शिशु'
-
(i)परिंदा
अक्तूबर(प्रथम), 2019
1.डॉ०अनिल चड्डा
-
(i)भावना में बह गया
(ii)मैं खुद से था यूँ बिछड़ गया
(iii)दर्द मिलते रहे
2.नरेन्द्र श्रीवास्तव
-
(i)किधर गया है आदमी
3.नीतू शर्मा
-
(i)जिन्दगी
4.प्रीती श्रीवास्तव
-
(i)हम नही यूं मलाल रखतें हैं
5.सलिल सरोज
-
(i)खुद को जीना भी जरूरी है
(ii)कोई लम्हा भी ऐसा हो
(iii)गौर से पढ़िएगा
6.सौरभ कुमार ठाकुर
-
(i)अहसास
7.ज़हीर अली सिद्दीक़ी
-
(i)प्यार के नग़्मे
अक्तूबर(द्वितीय), 2019
1.अजय प्रसाद
-
(i)किया आगाज नहीं
(ii)औकात दो कौड़ी भी नहीं है
(iii)मुझे बस इन्सान रहने दे
2.डॉ०अनिल चड्डा
-
(i)उलझ गई ज़िंदगी
3.नरेन्द्र श्रीवास्तव
-
(i)अश्क़ की बूँदों से
(ii)ग़म ज़माने का
4.सलिल सरोज
-
(i)जात नहीं पूछा करते
(ii)तेरी राह में तो हूँ रूठे हुये रहते हो
(iii)वक़्त रूठे हुये रहते हो
5.सुशील यादव
-
(i)चित्रमय बरसात .....
6.योगेन्द्र कुमार निषाद "योगी"
-
(i)बेनाम आशिकी
नवंबर(प्रथम), 2019
1.अजय प्रसाद
-
(i)देखिए जिसे वो गज़ल लिख रहा है
(ii)खजूर में अटकते हैं
(iii)ईश्क़ पे किया बर्बाद नहीं
2.डॉ०अनिल चड्डा
-
(i)दर्दे-दिल अब तक गया क्यों नहीं
3.प्रीती श्रीवास्तव
-
(i)दिल फिदा हो गया देखते देखते
4.सलिल सरोज
(i)कितने अलग चेहरे थे
(ii)कुछ देर में ये नज़ारा भी बदल जाएगा
(iii)जला दो मुझे
नवंबर(द्वितीय), 2019
1.अजय प्रसाद
-
(i)खायी हैं इतनी ठोकरें
(ii)कोई बात नहीं <
2.राकेश भ्रमर
-
(i)फ़ज़ां में ज़हर घुला होगा
(ii)कौन बताएगा
3.सलिल सरोज
-
(i)वो तबाही है कोई
(ii)अहंकार तोड़ कर भी देखिए
(iii)कदम मिला के तो चलो
4.सपना परिहार
-
(i)अब हर रोज़ उनसे मुलाकात नहीं होती
दिसम्बर(प्रथम), 2019
1.देवेन्द्र कुमार राय
-
(i)हो गया अवसान
2.नरेन्द्र श्रीवास्तव
-
(i)चेहरा हर शख़्स का है उतरा
(ii)यूँ सामने खिड़की के, न भीड़ लगाईये
3.सलिल सरोज
-
(i)तुम क्या थे मेरे लिए
(ii)थोड़ा फासला रखिए
(iii)तुम्हें खुद से ही मिलाने वाला कोई और भी था
4.सुशील यादव
-
(i)नासमझ लोग हैं...... मुलाकात नहीं होती
दिसम्बर(द्वितीय), 2019
1.डॉ. दिवाकर दत्त त्रिपाठी
-
(i)कहाँ जाऊँ
(i)जुल्म की हद
2.नरेन्द्र श्रीवास्तव
-
(i)रह-रह के तेरी याद ने
3.सुशील यादव "दुर्ग"
-
(i)पहले सा ....
(i)गुनाहों की किताब
जनवरी(प्रथम), 2020
1.आलोक कौशिक
-
(i)ज़हर मुझे पीना होगा
2.डॉ० अनिल चड्डा
-
(i)धीरे-धीरे जख्म भरने लगा
(ii)ठीक नहीं
(iii)क्यों मेरी ग़लती पर ही नज़र रहती है
3.प्रीती श्रीवास्तव
-
(i)जनाजा मेरा तुम उठाने से पहले
4.राजेश कुमार शर्मा"पुरोहित"
-
(i)पहला प्यार
(ii)सपना
5.डॉ० रंजना वर्मा
-
(i)प्यार कर देखो
जनवरी(द्वितीय), 2020
1.आकाश महेशपुरी
-
(i)हे जनता के सेवक...
(ii)धैर्य मेरा खो रहा है
2.आलोक कौशिक
-
(i)तुझे याद आता रहूंगा
(ii)सांप डसने से क्या कभी इंकार करता है
(iii)रहमतों की बरसात कभी तो होगी
3.डॉ० अनिल चड्डा
-
(i)मेरे दर्द का एहसास नहीं
4.प्रीती श्रीवास्तव
-
(i)रो के जिन्दगी जो गंवाते रहे
फरवरी(प्रथम), 2020
1.आलोक कौशिक
-
(i)खुद को तुम समझाकर तो देखो
(ii)चर्चा ये सरेआम हो गया
(iii)आग नहीं हूं मैं
2.डॉ० अनिल चड्डा
-
(i)क्या दिल बिकते हैं
3.शिवेन्द्र मिश्र 'शिव'
-
(i)क्यों हमें अपना बनाया आपने
4.सुशील यादव
-
(i)खोज जारी है ...
फरवरी(द्वितीय), 2020
1.अजय प्रसाद
-
(i)देखिए जिसे वो गज़ल लिख रहा है
2.डॉ० अनिल चड्डा
-
(i)अश्क बहाना क्यूँ है
3.सपना परिहार
-
(i)अधूरी नज़्म
4.सुमन अग्रवाल "सागरिका"
-
(i)दिल
5.सुशील यादव
-
(i)जी खोल यहां कहना मुश्किल
मार्च(प्रथम),2020
1.अजय प्रसाद
-
(i)पाप धो रहें हैं
(ii)हम से खफ़ा है वो
2.अमित 'मौन'
-
(i)बैठना ना हार कर..
(ii)टूटे अरमान
(iii)कभी ख़त्म ना हो ये सफर
3.डॉ० अनिल चड्डा
-
(i)तेरी बेवफ़ाई याद आती है
4.प्रीती श्रीवास्तव
-
(i)मैं क्या करूं
5.सुनील चौरसिया'सावन'
-
(i)फिसल गयी जिंदगी...
6.सुरेंद्र सैनी बुवानीवाल
-
(i)किया कुछ......
मार्च(द्वितीय),2020
1.अजय प्रसाद
-
(i)करता कोई मुझसे नफरत नही है
(ii)वक्त के साथ जो चल नहीं पाते
(iii)आप गज़ल कह रहे हैं
2.आकाश महेशपुरी
-
(i)ऐसी दीवार है दरमियाँ आजकल
3.अमित 'मौन'
-
(i)दर्द से अपना रिश्ता बड़ा पुराना है
(ii)मैं तुझसे लड़ने आया ग़म
(iii)सफर लंबा है
4.राज शर्मा
-
(i)दुष्ट जनों से सावधान
अप्रैल(प्रथम),2020
1.अजय प्रसाद
-
(i)वक्त और हालात बिक रहे हैं
(ii)गज़ल
2.आकाश महेशपुरी
-
(i)यार मेरा कमाल करता है
3.नरेन्द्र श्रीवास्तव
-
(i)आदमी से आदमी ही...
4.सुशील यादव
-
(i)पारस कनी .......
अप्रैल(द्वितीय),2020
1.डॉ० अनिल चड्डा
-
(i)जिंदगी का सफर तेरे नाम लिख दिया
(ii)छाती पर भार लिये बैठा हूँ
(iii)दिल में देखोगे तो बहुत कुछ मिलेगा
2.बलजीत सिंह बेनाम
-
(i)सूनी सूनी सी दिल की गली रह गई
3.सुरेंद्र सैनी बवानीवाल "उड़ता "
-
(i)मुश्किल है घर बनाना....
(ii)अदा किया करो.....
4.विश्वम्भर पाण्डेय 'व्यग्र'
-
(i)सन्नाटा
मई(प्रथम),2020
1.अजय प्रसाद
-
(i)हम संभल जाएं
2.आलोक कौशिक
-
(i)हुई भूल
(ii)आशिक़ी हूं मैं किसी और की
(iii)तुम नहीं तो मैं नहीं
3.मुकेश कुमार ऋषि वर्मा
-
(i)मयखाने में दर्ज़...
4.प्रीती श्रीवास्तव
-
(i)यूं मजा लीजिये नहीं
5.सौरभ " जयंत " दत्ता
-
(i)खता
6.सुरेंद्र सैनी बुवानीवाल "उड़ता "
-
(i)मयखाने में दर्ज़...
(ii)नज़र आ गया...
मई(द्वितीय),2020
1.अजय प्रसाद
-
(i)ज़रूरी नहीं
2.आकाश महेशपुरी
-
(i)इश्क़ में क्यों उसे...
3.डॉ० अनिल चड्डा
-
(i)दिल फिर क्यों जलता है
जून(प्रथम),2020
1.अजय प्रसाद
-
(i)सर अपना पत्थर पे मार रहा हूँ
(ii)बला टल गई
(iii)हाँ मैं एक मजदूर हूँ
2.मेरी मोहब्बत में डूब गया
-
(i)इश्क़ में क्यों उसे...
3.बृजराज किशोर 'राहगीर'
-
(i)आसमान-ए-इश्क़ से उतरी ग़ज़ल
4.महर्षि त्रिपाठी
-
(i)मेरी दीदी के लिए
5.प्रीती श्रीवास्तव
-
(i)खौफ क्या से क्या बना दे आदमी को
6.श्लेष चन्द्राकर
-
(i)इस जहां में हैं दिलदार कम नहीं
7.सुशील यादव दुर्ग
-
(i)जब से ख़्वाब बुना है
जून(द्वितीय),2020
1.आस्था दीपाली
-
(i)ज़िंदगी मुझसे ही जुदा क्यूँ है
2.अजय प्रसाद
-
(i)इस तरह भी ज़ुल्म वो ढाते रहे
3.सुरेंद्र सैनी बुवानीवाल
-
(i)जब तेरा नाम आया...
(ii)एक नज़र देख लेता....
4.विनोद निराश
-
(i)श्रमजीवी
(ii)मैं मजदूर हूँ
(iii)मजदूर
जुलाई(प्रथम),2020
1.लक्ष्मी नारायण अग्रवाल
-
(i)कोरोना
2.नरेश गुर्जर
-
(i)इश्क़ इक तूफान
3.प्रीती श्रीवास्तव
-
(i)झूठा कहीं वादा तो नहीं
(ii)करनी खता चाहिये
4.सुशील यादव दुर्ग
-
(i)मन के अवसादों पर ...
जुलाई(द्वितीय),2020
1.अजय प्रसाद
-
(i)दावा मैं नहीं करता
(ii)शायर
2.लालमन भारद्वाज'मनु'
-
(i)प्यार किसी का है
3.सुरेंद्र सैनी बुवानीवाल
-
(i)ऐसा ही सही....
(ii)कुछ अल्फाज़ - मैं लिख दूंगा...
4.तुलसीराम राजस्थानी
-
(i)कभी हरियाली होती थी
अगस्त(प्रथम),2020
1.अभिषेक रंजन "कहानी"
-
(i)खामोश रहने दो
2.डॉ० अनिल चड्डा
-
(i)मिल गये हमको दोबारा रास्ते
(ii)हर कोई क्यों हुआ नाराज है
3.बृजराज किशोर 'राहगीर'
-
(i)देखता ही कौन है
4.देवी नागरानी
-
(i)तू ही एक मेरा हबीब है
5.नरेन्द्र श्रीवास्तव
-
(i)कैसी आग उगलते लोग
6.प्रीती श्रीवास्तव
-
(i)दिल हुआ बेचैन
7.सतविन्द्र कुमार राणा
-
(i)जिंदगी के टुकड़े मिलते रास्तों पर
8.सुरेंद्र सैनी बवानीवाल "उड़ता "
-
(i)मेरी हस्ती पछाड़ दी...
अगस्त(द्वितीय),2020
1.डॉ० अनिल चड्डा 'समर्थ'
-
(i)हँसता नहीं
(ii)बीमारी दे गए हो
(iii)फायदा क्या है
2.नरेश गुर्जर
-
(i)बच जाता है क्या
3.सुरेंद्र सैनी बवानीवाल "उड़ता "
-
(i)कैसे रहूँ
(ii)किरदार कैसे बदलूं
सितम्बर(प्रथम), 2020
1.डॉ० अनिल चड्डा 'समर्थ'
-
(i)हरेक बात में जीतना चाहते हो
(ii)वो खुश हैं मुझसे दगा करके
(iii)भाती नहीं क्यों खुशियाँ
2.रीना गोयल
-
(i)कैसा जमाना हो गया
3.सौरभ दत्ता “जयंत “
-
(i)मुलाकात
4.सुरेंद्र सैनी बवानीवाल "उड़ता "
-
(i)रूकावट बहुत है..
(ii)पर्दा हटा मिले...
(iii)सदाकत आ जाती है
सितम्बर(द्वितीय), 2020
1.आकाश महेशपुरी
-
(i)मज़दूर..
(ii)चालाकियाँ इंसान की
2.डॉ० अनिल चड्डा 'समर्थ'
-
(i)तेरे बाद भी दुनिया चलती रहेगी
(ii)तू ही बता
(iii)क्या होता
3.सरफ़राज़ हेदायत
-
(i)इसी ख्याल ने
4.सुरेंद्र सैनी बवानीवाल "उड़ता "
-
(i)बात तो करो...
(ii)ख़ता कर ले..
अक्टूबर(प्रथम), 2020
1.आकाश महेशपुरी
-
(i)मुझको नहीं बुलाया कर
2.डॉ० अनिल चड्डा 'समर्थ'
-
(i)किसी से मैं कुछ क्यों माँगू यूट्यूब पर सुनें→यूट्यूब लिंक
(ii)किस बात का खौफ है
(iii)कमी किसमें नहीं है
3.सरफ़राज़ हेदायत
-
(i)खफा है वो मुझसे
4.सुरेंद्र सैनी बवानीवाल "उड़ता"
-
(i)कलम कहते रहे...
अक्तूबर(द्वितीय), 2020
1.डॉ० अनिल चड्डा 'समर्थ'
-(i)आदतन ही हँसते रहे
(ii)श्वास कैसे आये
(iii)जरूरत क्या हमें छुपाने की
गीत
1.डॉ० अनिल चड्डा 'समर्थ'
-
(i)आदतन ही हँसते रहे
यूट्यूब पर सुनें↓यूट्यूब लिंक
2.बृजराज किशोर 'राहगीर'
-
(i)बिटिया तू क्यूँ डरी-डरी है?
3.चन्द्रकान्ता अग्निहोत्री
-
(i)नवगीत - अब तो जीवन में रस घोलें
4.कृष्णलता यादव
-
(i)नवगीत
-घन बरसेंगे
4.डॉ. प्रणव भारती
-
(i)संबंधों से संबोधन तक
नवम्बर(प्रथम), 2020
1.आकाश महेशपुरी
-
(i)वे मुझे रात भर याद आते रहे
2.डॉ० अनिल चड्डा 'समर्थ'
-
(i)कोई उम्मीद ही नहीं
(ii)कलम में स्याही ऐसी, ये कौन भर गया
(iii)शर्तों की बात करते हो क्यों
3.नरेन्द्र श्रीवास्तव
-
(i)तेरी यादों से...
4.सरफ़राज़ हेदायत
-
(i)अब वो मेरे इतने करीब तो नही होंगे
5.सुरेंद्र सैनी बवानीवाल"उड़ता"
-
(i)कठिन राह में
(ii)सब्ज़बाग दिखा रही है
(iii)सुलह कर ले
नवम्बर(द्वितीय), 2020
1.डॉ० अनिल चड्डा 'समर्थ'
-
(i)दर्द दे कर भी प्यार था लिया
(ii)दर्द को हराना होगा
(iii)जीने के बहाने अनेक
2.सुरेंद्र सैनी बवानीवाल"उड़ता"
-
(i)कुछ और हुआ
दिसम्बर(प्रथम), 2020
1.डॉ० अनिल चड्डा 'समर्थ'
-
(i)रास्ता भुला दिया
(ii)कैसे रह गए जिंदा
(iii)दर्द को हराना होगा
2.महेश चंद्र द्विवेदी
-
(i)हौट ब्लोअर
साहित्यकारों की रचना स्थली
मार्च(प्रथम), 2018
1.डॉ०अनिल चड्डा (i)यूँ ही दिन के उजाले जलाते रहे 2.डॉ.कविता ‘किरण’ कवयित्री (i)बात कब होगी!!! (ii)ख़ास बातें
अप्रैल(प्रथम), 2018
1.अबुज़ैद अंसारी - (i)मुल्क़ किस दौर में 2.डॉ०अनिल चड्डा - (i)भूल गये हो 3.हर्ष कुमार सेठ - (i)माँ तेरा आँचल बहुत बड़ा 4.नरेश गुर्जर - (i)मुसाफिर की मंजिल
अप्रैल(द्वितीय), 2018
1.डॉ०अनिल चड्डा - (i)मुहब्बत के मायने
मई(प्रथम), 2018
1.डॉ०अनिल चड्डा (i)हार कर न बैठ तू
मई(द्वितीय), 2018
1.डॉ०अनिल चड्डा (i)दर्द से दुआ-सलाम कर ही लेते हैं
जून(प्रथम), 2018
1.डॉ०अनिल चड्डा (i)पराये हो गये 2.डॉ दिग्विजय शर्मा "द्रोण" (i)धरती माँ
जून(द्वितीय), 2018
1.डॉ०अनिल चड्डा -(i)दिल जलाने वाली बातें तो न किया करो 2.हेमंन्त सिंह -(i)चुनाव नहीं ,अब तो ये व्यापार हो गया
जुलाई(प्रथम), 2018
1.डॉ०अनिल चड्डा - (i)दर्द से सभी को इश्क है प्यारे (ii)अपनी नजर से देखते हैं 2.डॉ दिग्विजय शर्मा "द्रोण" - (i)योग 3.मुकेश कुमार ऋषि वर्मा - (i)दर्द जुदाई 4.नरेश गुर्जर - (i)तन्हाईयों में तलाशता हूँ
जुलाई(द्वितीय), 2018
1.डॉ०अनिल चड्डा (i)दर्द मिलता है तो मिलने दे (ii)वो बीच रास्ते में छोड़ गया 2.अरुण कान्त शुक्ला (i)आदमी, कारवाँ और आदमियत (ii)‘अकेलेपन’ का अहसास
अगस्त(प्रथम), 2018
1.डॉ०अनिल चड्डा - (i)उनके हाथों लुटने से गुरेज़ नहीं (ii)खुद से नाराज हो मिलेगा क्या (iii)हर संग-साथ छूट गया 2.रोहिताश बैरवा - (i)वक़्त ने कहा 3.सुशी सक्सेना - (i)तुम बेटी हो (ii)तुम्हें पुकारेंगें हम
अगस्त(प्रथम), 2018
1.डॉ०अनिल चड्डा -(i)जिंदगी बेमानी सी लगती है
सितम्बर(प्रथम), 2018
1.डॉ०अनिल चड्डा - (i)आँख में आँसू भरना खूब आता है। 2.हर्ष कुमार सेठ - (i)आ ये ले ना 3.नरेश गुर्जर - (i)गुमनाम
सितम्बर(द्वितीय), 2018
1.डॉ०अनिल चड्डा - (i)गमों से निभा लो यारो 2.वर्षा वार्ष्णेय - (i)भगवान नहीं मिलता
अक्टूबर(प्रथम) , 2018
1.डॉ०अनिल चड्डा -(i)गर हम न होते
अक्टूबर(द्वितीय), 2018
1.डॉ०अनिल चड्डा - (i)बच कर रहना 2.आशा शैली - (i)रखो अपने लिए 3.गोपेश आर शुक्ला - (i)नज़ारा न छीनिये 4.नवीन कुमारभट्ट - (i)गुलाब (ii)गुलाब के दिलों की वेदना 5.पुष्पा मेहरा - (i)सच करके दिखा दें
नवम्बर (प्रथम), 2018
1.डॉ०अनिल चड्डा - (i)और क्या जलाना है 2.सलिल सरोज - (i)होंठों को छूता चला गया (ii)तमाशा मज़ेदार न था (iii)हम आपकी तारीफों के पुल बाँध तो देंगे
दिसम्बर (प्रथम), 2018
1.डॉ०अनिल चड्डा - (i)हक (ii)पसंद न आई (iii)थोड़ा उदास हो लूँ 2.हर्ष कुमार सेठ - (i)खुशी आई पर गम लेकर 3.सलिल सरोज - (i)मैं किसी की निगाहों से अभी उबरा नहीं हूँ (ii)वो जब से लौट आए से मेरे शहर में 4.राजेश कुमार शर्मा"पुरोहित" - (i)हर रिश्ता कीमती 5.सतविन्द्र कुमार राणा - (i)नहीं धर्म का अर्थ होता है डर 6.सुशील यादव (i)दीप जले जब तूफानों में
दिसम्बर (द्वितीय), 2018
1.डॉ०अनिल चड्डा - (i)हक (ii)पसंद न आई (iii)थोड़ा उदास हो लूँ 2.बृजेश पाण्डेय 'विभात' - (i)आज सभी घबराते हैं 3.जनकदेव जनक - (i)जीने दो गम पीने दो 4.सुशील यादव - (i)ख़्वाब तुम देखना ....
जनवरी(प्रथम), 2018
1.डॉ०अनिल चड्डा - (i)अपने ही न थे 2.डॉ आरती कुमारी - (i)साफ दिल रहिए 3.महेन्द्र देवांगन "माटी" - (i)कर्म करो 4.तनुजा नंदिता - (i)ग़ज़ल लिखना चाहती हूँ...
जनवरी(द्वितीय), 2018
1.डॉ०अनिल चड्डा - (i)बेवफ़ाई तेरी फितरत ही सही (ii)उन्ही के हाथों हम तो जलाये गए हैं (iii)ऐसी जरूरत है कहाँ 2.नरेश गुर्जर - (i)एक दुशाला 3.प्रीती श्रीवास्तव - (i)आपकी अदा तो बड़ी निराली है
फरवरी(प्रथम), 2019
1.डॉ०अनिल चड्डा - (i)कभी तो ख्याल आया होगा (ii)प्यार आज व्यापार हो गया 2.डॉ (श्रीमती) ललिता यादव - (i)वक्त इतना बदल जायेगा भान नहीं था 3.प्रीती श्रीवास्तव - (i)हर लम्हा खूबसूरत बना लिया हमने
फरवरी(द्वितीय), 2019
1.डॉ०अनिल चड्डा - (i)हद 2.आलोक कौशिक - (i)बहुत हुई आवारगी (ii)जीभ ही कट गयी (iii)खुशियां इतनी भी मुश्किल न हो 3.सलिल सरोज - (i)निःस्वार्थ
मार्च(प्रथम), 2019
1.डॉ०अनिल चड्डा - (i)हद 2.बृजराज किशोर 'राहगीर' - (i)तिरंगा 3.सलिल सरोज - (i)कहीं कोई गाँव तो उजड़ा होगा 4.सलिल सरोज - (i)पीठ पे तू वार न कर
मार्च(द्वितीय), 2019
1.डॉ०अनिल चड्डा - (i)ज़मीर बेच के आया हूँ 2.खुरशीद खैराड़ी - (i)अभिनन्दन है अभिनन्दन (ii)जंग न हो 3.डॉ (श्रीमती) ललिता यादव - (i)तुम बिन 4.डॉ. प्रणव भारती - (i)तुम्हारे बाद 5.प्रीती श्रीवास्तव - (i)डर 6.सत्येन्द्र बिहारी - (i)तेरा इंतजार
अप्रैल(प्रथम), 2019
1.अब्बास अल्वि - (i)रौशनी तो बिखर के छाती है 2.डॉ०अनिल चड्डा - (i)खुद पर हंसी आ ही जाती है 3.इन्दर भोले नाथ - (i)मेरा दिल (ii)जीत हार 4.जयशंकर प्रसाद डनसेना - (i)फिक्र जमीं के लिए है कि नहीं है (ii)मुसीबत को झेल तो सकता है 5.जयति जैन "नूतन" - (i)परिंदा 6.सविता चड्ढा - (i)रफ्ता-रफ्ता दूर मुझसे हर कोई होता गया 7.सुशील यादव - (i)हँसी वो ख़्वाब के धोखे में .....
अप्रैल(द्वितीय), 2019
1.डॉ०अनिल चड्डा - (i)दूर भागने वालो 2.नरेश गुर्जर - (i)तुझे याद करके वो रोया करती थी 3.प्रीती श्रीवास्तव - (i)हम जीते रहेंगें 4.सलिल सरोज - (i)जीना मुश्किल,मरना आसान हो गया
मई(प्रथम),2019
1.डॉ०अनिल चड्डा - (i)एहसान चुकता कर दिया 2.आलोक कौशिक - (i)बेवफा पर प्यार आया है (ii)दुःशासन कर रहा विचरण (iii)केवल खुशियां कब आती हैं 3.धर्मेन्द्र अरोड़ा "मुसाफिर" - (i)दिल का दर्द 4.महाराजा जीलानी - (i)जाना कहाँ है 5.डॉ. प्रणव भारती - (i)तुम्हारे बाद 6.सलिल सरोज - (i)रो दिए (ii)तुम्हारी महफ़िल में और भी इंतज़ाम है (iii)जिसे जन्नत कहते हैं, वो हिन्दुस्तान हर घड़ी दिखाएँगे 7.सुशील यादव दुर्ग - (i)अफवाहों के पैर में .... (ii)अरमान ......
मई(द्वितीय),2019
1.डॉ०अनिल चड्डा - (i)एहसान चुकता कर दिया 2.डॉ दिग्विजय शर्मा "द्रोण" - (i)इंसा को परखने की समझदारी नही आती (ii)इस कदर परेशां किया मुझको 3.प्रीती श्रीवास्तव - (i)आपसे बिछड़े तो किधर जायेंगें 4.सलिल सरोज - (i)जो परिन्दे डरते हैं हवाओं के बदलते रूख से (ii)मैं जितना ही हूँ, उतना तो जरूर हूँ (iii)माना वक़्त बुरा है तो मर जाएँ क्या
जून(प्रथम),2019
1.डॉ०अनिल चड्डा - (i)संगदिल नहीं हैं हम 2.सलिल सरोज - (i)कभी खुद का भी दौरा किया कीजिए (ii)मैं अपने कामों में ईमान रखता हूँ (iii)ख़ास
जून(द्वितीय),2019
1.डॉ०अनिल चड्डा - (i)चुप रहते नहीं 2.अशोक दर्द - (i)कवि और कलम 3.डॉ (श्रीमती) ललिता यादव - (i)एहसास 4.प्रीती श्रीवास्तव - (i)अभी हाल दिल का सुनाया नही है (ii)रेत का घर बनाने से क्या फायदा 5.सपना परिहार - (i)आज फिर आँख में नमी सी है
जुलाई(प्रथम)2019
1.डॉ०अनिल चड्डा - (i)चुप रहते नहीं 2.जय प्रकाश भाटिया - (i)कोई हाल नहीं पूछता (ii)जाने किस सफर गया 3.रोहिताश्व मिश्रा - (i)एक दीवाना आब लिखने लगा (ii)मैं फ़सानो में दर्ज हो जाता (iii)तुम्हारे ख़ाबों की मीनार गिर भी सकती है 4.यूसुफ़ रईस - (i)उसका बयां नहीं है
जुलाई(द्वितीय)2019
1.अजय अज्ञात - (i)ख़ुद को बदलना चाहिए 2.अमित 'मौन' - (i)ये हिज़्र की रात है लंबी चलेगी (ii)कठिन डगर पे चल के ही तू मंज़िलों को पाएगा (iii)क्यों माई मुझे अब बुलाती नही है.... 3.डॉ०अनिल चड्डा - (i)जरूरत क्या है (ii)मात ले कर क्यों चलें 4.बलजीत सिंह बेनाम - (i)हाथ तारों से मिलाती चाँदनी 5.डाक्टर कनिका वर्मा - (i)पहले सी मोहब्बत 6.प्रीती श्रीवास्तव - (i)दाग दिल के देखो मैं छुड़ाने चली
अगस्त(प्रथम),2019
1.अजय एहसास - (i)वो बहाने कर गये।। 2.अमित 'मौन' - (i)बैठना ना हार कर.. (ii)अरमानों को हम रफ़ू करते हैं (iii)बस चलते रहना है 3.डॉ०अनिल चड्डा - (i)दर्द ने कहा (ii)मजा दर्द में ही अब आने लगा (iii)रिश्ते-नाते 4.बलजीत सिंह बेनाम - (i)कभी मेरी धड़कन का भी ध्यान रख 5.बृजराज किशोर 'राहगीर' - (i)हर तरह का दिन 6.प्रीती श्रीवास्तव - (i)याद आती रही उम्रभर 7.नरेश गुर्जर - (i)उम्र ही तो है 8.सलिल सरोज - (i)फिर मेरी हँसी से अपनी तस्वीर रँगते क्यूँ हो (ii)खुद को सबसे दूर किया है उसने
अगस्त(द्वितीय),2019
1.अमित 'मौन' - (i)दर्द से अपना रिश्ता बड़ा पुराना है (i)मैं तुझसे लड़ने आया ग़म (i)मंजिल का इंतज़ार कर 2.डॉ०अनिल चड्डा - (i)किसी को तो अपना बनाना ही था (ii)कभी तेरी गलती, कभी मेरी गलती (iii)अपने लिए भी तो इक राज हूँ मैं 3.नरेन्द्र श्रीवास्तव - (i)हाल जुदाई का 4.सलिल सरोज - (i)भरम रखते हैं 5.सुशील यादव - (i)विरासत की जमीनों को
सितम्बर(प्रथम),2019
1.डॉ०अनिल चड्डा - (i)थक गया है दिल (ii)थोड़ी बेवफाई मैं भी कर लूँ (iii)ठोकरों से मेरा दोस्ताना कर गया 2.सलिल सरोज - (i)एक दिन तेरा घर भी जलेगा (ii)दो कदम साथ चलिए मेरे (iii)कभी शबनम तो कभी क़यामत लिखो कोई
सितम्बर(द्वितीय),2019
1.डॉ०अनिल चड्डा - (i)खुशियों की अर्थी उठाये घूमता हूँ मैं (ii)दिल को अपने समझाना होगा 2.गरिमा - (i)दर्द में डूबी हुई आंखें दिखाऊं कैसे 3.प्रीती श्रीवास्तव - (i)इक भरी बज्म जाने कहां खो गयी 4.सलिल सरोज - (i)अच्छा था मेरे दर से मुकर जाना तेरा (ii)कोई रास्ता निकल आए सही (iii)जो तुम चाहते हो बस वही मान लेते हैं 5.शीशपाल चिनिया'शिशु' - (i)परिंदा
अक्तूबर(प्रथम), 2019
1.डॉ०अनिल चड्डा - (i)भावना में बह गया (ii)मैं खुद से था यूँ बिछड़ गया (iii)दर्द मिलते रहे 2.नरेन्द्र श्रीवास्तव - (i)किधर गया है आदमी 3.नीतू शर्मा - (i)जिन्दगी 4.प्रीती श्रीवास्तव - (i)हम नही यूं मलाल रखतें हैं 5.सलिल सरोज - (i)खुद को जीना भी जरूरी है (ii)कोई लम्हा भी ऐसा हो (iii)गौर से पढ़िएगा 6.सौरभ कुमार ठाकुर - (i)अहसास 7.ज़हीर अली सिद्दीक़ी - (i)प्यार के नग़्मे
अक्तूबर(द्वितीय), 2019
1.अजय प्रसाद - (i)किया आगाज नहीं (ii)औकात दो कौड़ी भी नहीं है (iii)मुझे बस इन्सान रहने दे 2.डॉ०अनिल चड्डा - (i)उलझ गई ज़िंदगी 3.नरेन्द्र श्रीवास्तव - (i)अश्क़ की बूँदों से (ii)ग़म ज़माने का 4.सलिल सरोज - (i)जात नहीं पूछा करते (ii)तेरी राह में तो हूँ रूठे हुये रहते हो (iii)वक़्त रूठे हुये रहते हो 5.सुशील यादव - (i)चित्रमय बरसात ..... 6.योगेन्द्र कुमार निषाद "योगी" - (i)बेनाम आशिकी
नवंबर(प्रथम), 2019
1.अजय प्रसाद - (i)देखिए जिसे वो गज़ल लिख रहा है (ii)खजूर में अटकते हैं (iii)ईश्क़ पे किया बर्बाद नहीं 2.डॉ०अनिल चड्डा - (i)दर्दे-दिल अब तक गया क्यों नहीं 3.प्रीती श्रीवास्तव - (i)दिल फिदा हो गया देखते देखते 4.सलिल सरोज (i)कितने अलग चेहरे थे (ii)कुछ देर में ये नज़ारा भी बदल जाएगा (iii)जला दो मुझे
नवंबर(द्वितीय), 2019
1.अजय प्रसाद - (i)खायी हैं इतनी ठोकरें (ii)कोई बात नहीं < 2.राकेश भ्रमर - (i)फ़ज़ां में ज़हर घुला होगा (ii)कौन बताएगा 3.सलिल सरोज - (i)वो तबाही है कोई (ii)अहंकार तोड़ कर भी देखिए (iii)कदम मिला के तो चलो 4.सपना परिहार - (i)अब हर रोज़ उनसे मुलाकात नहीं होती
दिसम्बर(प्रथम), 2019
1.देवेन्द्र कुमार राय - (i)हो गया अवसान 2.नरेन्द्र श्रीवास्तव - (i)चेहरा हर शख़्स का है उतरा (ii)यूँ सामने खिड़की के, न भीड़ लगाईये 3.सलिल सरोज - (i)तुम क्या थे मेरे लिए (ii)थोड़ा फासला रखिए (iii)तुम्हें खुद से ही मिलाने वाला कोई और भी था 4.सुशील यादव - (i)नासमझ लोग हैं...... मुलाकात नहीं होती
दिसम्बर(द्वितीय), 2019
1.डॉ. दिवाकर दत्त त्रिपाठी - (i)कहाँ जाऊँ (i)जुल्म की हद 2.नरेन्द्र श्रीवास्तव - (i)रह-रह के तेरी याद ने 3.सुशील यादव "दुर्ग" - (i)पहले सा .... (i)गुनाहों की किताब
जनवरी(प्रथम), 2020
1.आलोक कौशिक - (i)ज़हर मुझे पीना होगा 2.डॉ० अनिल चड्डा - (i)धीरे-धीरे जख्म भरने लगा (ii)ठीक नहीं (iii)क्यों मेरी ग़लती पर ही नज़र रहती है 3.प्रीती श्रीवास्तव - (i)जनाजा मेरा तुम उठाने से पहले 4.राजेश कुमार शर्मा"पुरोहित" - (i)पहला प्यार (ii)सपना 5.डॉ० रंजना वर्मा - (i)प्यार कर देखो
जनवरी(द्वितीय), 2020
1.आकाश महेशपुरी - (i)हे जनता के सेवक... (ii)धैर्य मेरा खो रहा है 2.आलोक कौशिक - (i)तुझे याद आता रहूंगा (ii)सांप डसने से क्या कभी इंकार करता है (iii)रहमतों की बरसात कभी तो होगी 3.डॉ० अनिल चड्डा - (i)मेरे दर्द का एहसास नहीं 4.प्रीती श्रीवास्तव - (i)रो के जिन्दगी जो गंवाते रहे
फरवरी(प्रथम), 2020
1.आलोक कौशिक - (i)खुद को तुम समझाकर तो देखो (ii)चर्चा ये सरेआम हो गया (iii)आग नहीं हूं मैं 2.डॉ० अनिल चड्डा - (i)क्या दिल बिकते हैं 3.शिवेन्द्र मिश्र 'शिव' - (i)क्यों हमें अपना बनाया आपने 4.सुशील यादव - (i)खोज जारी है ...
फरवरी(द्वितीय), 2020
1.अजय प्रसाद - (i)देखिए जिसे वो गज़ल लिख रहा है 2.डॉ० अनिल चड्डा - (i)अश्क बहाना क्यूँ है 3.सपना परिहार - (i)अधूरी नज़्म 4.सुमन अग्रवाल "सागरिका" - (i)दिल 5.सुशील यादव - (i)जी खोल यहां कहना मुश्किल
मार्च(प्रथम),2020
1.अजय प्रसाद - (i)पाप धो रहें हैं (ii)हम से खफ़ा है वो 2.अमित 'मौन' - (i)बैठना ना हार कर.. (ii)टूटे अरमान (iii)कभी ख़त्म ना हो ये सफर 3.डॉ० अनिल चड्डा - (i)तेरी बेवफ़ाई याद आती है 4.प्रीती श्रीवास्तव - (i)मैं क्या करूं 5.सुनील चौरसिया'सावन' - (i)फिसल गयी जिंदगी... 6.सुरेंद्र सैनी बुवानीवाल - (i)किया कुछ......
मार्च(द्वितीय),2020
1.अजय प्रसाद - (i)करता कोई मुझसे नफरत नही है (ii)वक्त के साथ जो चल नहीं पाते (iii)आप गज़ल कह रहे हैं 2.आकाश महेशपुरी - (i)ऐसी दीवार है दरमियाँ आजकल 3.अमित 'मौन' - (i)दर्द से अपना रिश्ता बड़ा पुराना है (ii)मैं तुझसे लड़ने आया ग़म (iii)सफर लंबा है 4.राज शर्मा - (i)दुष्ट जनों से सावधान
अप्रैल(प्रथम),2020
1.अजय प्रसाद - (i)वक्त और हालात बिक रहे हैं (ii)गज़ल 2.आकाश महेशपुरी - (i)यार मेरा कमाल करता है 3.नरेन्द्र श्रीवास्तव - (i)आदमी से आदमी ही... 4.सुशील यादव - (i)पारस कनी .......
अप्रैल(द्वितीय),2020
1.डॉ० अनिल चड्डा - (i)जिंदगी का सफर तेरे नाम लिख दिया (ii)छाती पर भार लिये बैठा हूँ (iii)दिल में देखोगे तो बहुत कुछ मिलेगा 2.बलजीत सिंह बेनाम - (i)सूनी सूनी सी दिल की गली रह गई 3.सुरेंद्र सैनी बवानीवाल "उड़ता " - (i)मुश्किल है घर बनाना.... (ii)अदा किया करो..... 4.विश्वम्भर पाण्डेय 'व्यग्र' - (i)सन्नाटा
मई(प्रथम),2020
1.अजय प्रसाद - (i)हम संभल जाएं 2.आलोक कौशिक - (i)हुई भूल (ii)आशिक़ी हूं मैं किसी और की (iii)तुम नहीं तो मैं नहीं 3.मुकेश कुमार ऋषि वर्मा - (i)मयखाने में दर्ज़... 4.प्रीती श्रीवास्तव - (i)यूं मजा लीजिये नहीं 5.सौरभ " जयंत " दत्ता - (i)खता 6.सुरेंद्र सैनी बुवानीवाल "उड़ता " - (i)मयखाने में दर्ज़... (ii)नज़र आ गया...
मई(द्वितीय),2020
1.अजय प्रसाद - (i)ज़रूरी नहीं 2.आकाश महेशपुरी - (i)इश्क़ में क्यों उसे... 3.डॉ० अनिल चड्डा - (i)दिल फिर क्यों जलता है
जून(प्रथम),2020
1.अजय प्रसाद - (i)सर अपना पत्थर पे मार रहा हूँ (ii)बला टल गई (iii)हाँ मैं एक मजदूर हूँ 2.मेरी मोहब्बत में डूब गया - (i)इश्क़ में क्यों उसे... 3.बृजराज किशोर 'राहगीर' - (i)आसमान-ए-इश्क़ से उतरी ग़ज़ल 4.महर्षि त्रिपाठी - (i)मेरी दीदी के लिए 5.प्रीती श्रीवास्तव - (i)खौफ क्या से क्या बना दे आदमी को 6.श्लेष चन्द्राकर - (i)इस जहां में हैं दिलदार कम नहीं 7.सुशील यादव दुर्ग - (i)जब से ख़्वाब बुना है
जून(द्वितीय),2020
1.आस्था दीपाली - (i)ज़िंदगी मुझसे ही जुदा क्यूँ है 2.अजय प्रसाद - (i)इस तरह भी ज़ुल्म वो ढाते रहे 3.सुरेंद्र सैनी बुवानीवाल - (i)जब तेरा नाम आया... (ii)एक नज़र देख लेता.... 4.विनोद निराश - (i)श्रमजीवी (ii)मैं मजदूर हूँ (iii)मजदूर
जुलाई(प्रथम),2020
1.लक्ष्मी नारायण अग्रवाल - (i)कोरोना 2.नरेश गुर्जर - (i)इश्क़ इक तूफान 3.प्रीती श्रीवास्तव - (i)झूठा कहीं वादा तो नहीं (ii)करनी खता चाहिये 4.सुशील यादव दुर्ग - (i)मन के अवसादों पर ...
जुलाई(द्वितीय),2020
1.अजय प्रसाद - (i)दावा मैं नहीं करता (ii)शायर 2.लालमन भारद्वाज'मनु' - (i)प्यार किसी का है 3.सुरेंद्र सैनी बुवानीवाल - (i)ऐसा ही सही.... (ii)कुछ अल्फाज़ - मैं लिख दूंगा... 4.तुलसीराम राजस्थानी - (i)कभी हरियाली होती थी
अगस्त(प्रथम),2020
1.अभिषेक रंजन "कहानी" - (i)खामोश रहने दो 2.डॉ० अनिल चड्डा - (i)मिल गये हमको दोबारा रास्ते (ii)हर कोई क्यों हुआ नाराज है 3.बृजराज किशोर 'राहगीर' - (i)देखता ही कौन है 4.देवी नागरानी - (i)तू ही एक मेरा हबीब है 5.नरेन्द्र श्रीवास्तव - (i)कैसी आग उगलते लोग 6.प्रीती श्रीवास्तव - (i)दिल हुआ बेचैन 7.सतविन्द्र कुमार राणा - (i)जिंदगी के टुकड़े मिलते रास्तों पर 8.सुरेंद्र सैनी बवानीवाल "उड़ता " - (i)मेरी हस्ती पछाड़ दी...
अगस्त(द्वितीय),2020
1.डॉ० अनिल चड्डा 'समर्थ' - (i)हँसता नहीं (ii)बीमारी दे गए हो (iii)फायदा क्या है 2.नरेश गुर्जर - (i)बच जाता है क्या 3.सुरेंद्र सैनी बवानीवाल "उड़ता " - (i)कैसे रहूँ (ii)किरदार कैसे बदलूं
सितम्बर(प्रथम), 2020
1.डॉ० अनिल चड्डा 'समर्थ' - (i)हरेक बात में जीतना चाहते हो (ii)वो खुश हैं मुझसे दगा करके (iii)भाती नहीं क्यों खुशियाँ 2.रीना गोयल - (i)कैसा जमाना हो गया 3.सौरभ दत्ता “जयंत “ - (i)मुलाकात 4.सुरेंद्र सैनी बवानीवाल "उड़ता " - (i)रूकावट बहुत है.. (ii)पर्दा हटा मिले... (iii)सदाकत आ जाती है
सितम्बर(द्वितीय), 2020
1.आकाश महेशपुरी - (i)मज़दूर.. (ii)चालाकियाँ इंसान की 2.डॉ० अनिल चड्डा 'समर्थ' - (i)तेरे बाद भी दुनिया चलती रहेगी (ii)तू ही बता (iii)क्या होता 3.सरफ़राज़ हेदायत - (i)इसी ख्याल ने 4.सुरेंद्र सैनी बवानीवाल "उड़ता " - (i)बात तो करो... (ii)ख़ता कर ले..
अक्टूबर(प्रथम), 2020
1.आकाश महेशपुरी - (i)मुझको नहीं बुलाया कर 2.डॉ० अनिल चड्डा 'समर्थ' - (i)किसी से मैं कुछ क्यों माँगू
अक्तूबर(द्वितीय), 2020
1.डॉ० अनिल चड्डा 'समर्थ' -(i)आदतन ही हँसते रहे (ii)श्वास कैसे आये (iii)जरूरत क्या हमें छुपाने की
1.डॉ० अनिल चड्डा 'समर्थ'
-
(i)आदतन ही हँसते रहे
नवम्बर(प्रथम), 2020
1.आकाश महेशपुरी - (i)वे मुझे रात भर याद आते रहे 2.डॉ० अनिल चड्डा 'समर्थ' - (i)कोई उम्मीद ही नहीं (ii)कलम में स्याही ऐसी, ये कौन भर गया (iii)शर्तों की बात करते हो क्यों 3.नरेन्द्र श्रीवास्तव - (i)तेरी यादों से... 4.सरफ़राज़ हेदायत - (i)अब वो मेरे इतने करीब तो नही होंगे 5.सुरेंद्र सैनी बवानीवाल"उड़ता" - (i)कठिन राह में (ii)सब्ज़बाग दिखा रही है (iii)सुलह कर ले
नवम्बर(द्वितीय), 2020
1.डॉ० अनिल चड्डा 'समर्थ' - (i)दर्द दे कर भी प्यार था लिया (ii)दर्द को हराना होगा (iii)जीने के बहाने अनेक 2.सुरेंद्र सैनी बवानीवाल"उड़ता" - (i)कुछ और हुआ
दिसम्बर(प्रथम), 2020
1.डॉ० अनिल चड्डा 'समर्थ' - (i)रास्ता भुला दिया (ii)कैसे रह गए जिंदा (iii)दर्द को हराना होगा 2.महेश चंद्र द्विवेदी - (i)हौट ब्लोअर
1.डॉ०अनिल चड्डा (i)यूँ ही दिन के उजाले जलाते रहे 2.डॉ.कविता ‘किरण’ कवयित्री (i)बात कब होगी!!! (ii)ख़ास बातें
अप्रैल(प्रथम), 2018
1.अबुज़ैद अंसारी - (i)मुल्क़ किस दौर में 2.डॉ०अनिल चड्डा - (i)भूल गये हो 3.हर्ष कुमार सेठ - (i)माँ तेरा आँचल बहुत बड़ा 4.नरेश गुर्जर - (i)मुसाफिर की मंजिल
अप्रैल(द्वितीय), 2018
1.डॉ०अनिल चड्डा - (i)मुहब्बत के मायने
मई(प्रथम), 2018
1.डॉ०अनिल चड्डा (i)हार कर न बैठ तू
मई(द्वितीय), 2018
1.डॉ०अनिल चड्डा (i)दर्द से दुआ-सलाम कर ही लेते हैं
जून(प्रथम), 2018
1.डॉ०अनिल चड्डा (i)पराये हो गये 2.डॉ दिग्विजय शर्मा "द्रोण" (i)धरती माँ
जून(द्वितीय), 2018
1.डॉ०अनिल चड्डा -(i)दिल जलाने वाली बातें तो न किया करो 2.हेमंन्त सिंह -(i)चुनाव नहीं ,अब तो ये व्यापार हो गया
जुलाई(प्रथम), 2018
1.डॉ०अनिल चड्डा - (i)दर्द से सभी को इश्क है प्यारे (ii)अपनी नजर से देखते हैं 2.डॉ दिग्विजय शर्मा "द्रोण" - (i)योग 3.मुकेश कुमार ऋषि वर्मा - (i)दर्द जुदाई 4.नरेश गुर्जर - (i)तन्हाईयों में तलाशता हूँ
जुलाई(द्वितीय), 2018
1.डॉ०अनिल चड्डा (i)दर्द मिलता है तो मिलने दे (ii)वो बीच रास्ते में छोड़ गया 2.अरुण कान्त शुक्ला (i)आदमी, कारवाँ और आदमियत (ii)‘अकेलेपन’ का अहसास
अगस्त(प्रथम), 2018
1.डॉ०अनिल चड्डा - (i)उनके हाथों लुटने से गुरेज़ नहीं (ii)खुद से नाराज हो मिलेगा क्या (iii)हर संग-साथ छूट गया 2.रोहिताश बैरवा - (i)वक़्त ने कहा 3.सुशी सक्सेना - (i)तुम बेटी हो (ii)तुम्हें पुकारेंगें हम
अगस्त(प्रथम), 2018
1.डॉ०अनिल चड्डा -(i)जिंदगी बेमानी सी लगती है
सितम्बर(प्रथम), 2018
1.डॉ०अनिल चड्डा - (i)आँख में आँसू भरना खूब आता है। 2.हर्ष कुमार सेठ - (i)आ ये ले ना 3.नरेश गुर्जर - (i)गुमनाम
सितम्बर(द्वितीय), 2018
1.डॉ०अनिल चड्डा - (i)गमों से निभा लो यारो 2.वर्षा वार्ष्णेय - (i)भगवान नहीं मिलता
अक्टूबर(प्रथम) , 2018
1.डॉ०अनिल चड्डा -(i)गर हम न होते
अक्टूबर(द्वितीय), 2018
1.डॉ०अनिल चड्डा - (i)बच कर रहना 2.आशा शैली - (i)रखो अपने लिए 3.गोपेश आर शुक्ला - (i)नज़ारा न छीनिये 4.नवीन कुमारभट्ट - (i)गुलाब (ii)गुलाब के दिलों की वेदना 5.पुष्पा मेहरा - (i)सच करके दिखा दें
नवम्बर (प्रथम), 2018
1.डॉ०अनिल चड्डा - (i)और क्या जलाना है 2.सलिल सरोज - (i)होंठों को छूता चला गया (ii)तमाशा मज़ेदार न था (iii)हम आपकी तारीफों के पुल बाँध तो देंगे
दिसम्बर (प्रथम), 2018
1.डॉ०अनिल चड्डा - (i)हक (ii)पसंद न आई (iii)थोड़ा उदास हो लूँ 2.हर्ष कुमार सेठ - (i)खुशी आई पर गम लेकर 3.सलिल सरोज - (i)मैं किसी की निगाहों से अभी उबरा नहीं हूँ (ii)वो जब से लौट आए से मेरे शहर में 4.राजेश कुमार शर्मा"पुरोहित" - (i)हर रिश्ता कीमती 5.सतविन्द्र कुमार राणा - (i)नहीं धर्म का अर्थ होता है डर 6.सुशील यादव (i)दीप जले जब तूफानों में
दिसम्बर (द्वितीय), 2018
1.डॉ०अनिल चड्डा - (i)हक (ii)पसंद न आई (iii)थोड़ा उदास हो लूँ 2.बृजेश पाण्डेय 'विभात' - (i)आज सभी घबराते हैं 3.जनकदेव जनक - (i)जीने दो गम पीने दो 4.सुशील यादव - (i)ख़्वाब तुम देखना ....
जनवरी(प्रथम), 2018
1.डॉ०अनिल चड्डा - (i)अपने ही न थे 2.डॉ आरती कुमारी - (i)साफ दिल रहिए 3.महेन्द्र देवांगन "माटी" - (i)कर्म करो 4.तनुजा नंदिता - (i)ग़ज़ल लिखना चाहती हूँ...
जनवरी(द्वितीय), 2018
1.डॉ०अनिल चड्डा - (i)बेवफ़ाई तेरी फितरत ही सही (ii)उन्ही के हाथों हम तो जलाये गए हैं (iii)ऐसी जरूरत है कहाँ 2.नरेश गुर्जर - (i)एक दुशाला 3.प्रीती श्रीवास्तव - (i)आपकी अदा तो बड़ी निराली है
फरवरी(प्रथम), 2019
1.डॉ०अनिल चड्डा - (i)कभी तो ख्याल आया होगा (ii)प्यार आज व्यापार हो गया 2.डॉ (श्रीमती) ललिता यादव - (i)वक्त इतना बदल जायेगा भान नहीं था 3.प्रीती श्रीवास्तव - (i)हर लम्हा खूबसूरत बना लिया हमने
फरवरी(द्वितीय), 2019
1.डॉ०अनिल चड्डा - (i)हद 2.आलोक कौशिक - (i)बहुत हुई आवारगी (ii)जीभ ही कट गयी (iii)खुशियां इतनी भी मुश्किल न हो 3.सलिल सरोज - (i)निःस्वार्थ
मार्च(प्रथम), 2019
1.डॉ०अनिल चड्डा - (i)हद 2.बृजराज किशोर 'राहगीर' - (i)तिरंगा 3.सलिल सरोज - (i)कहीं कोई गाँव तो उजड़ा होगा 4.सलिल सरोज - (i)पीठ पे तू वार न कर
मार्च(द्वितीय), 2019
1.डॉ०अनिल चड्डा - (i)ज़मीर बेच के आया हूँ 2.खुरशीद खैराड़ी - (i)अभिनन्दन है अभिनन्दन (ii)जंग न हो 3.डॉ (श्रीमती) ललिता यादव - (i)तुम बिन 4.डॉ. प्रणव भारती - (i)तुम्हारे बाद 5.प्रीती श्रीवास्तव - (i)डर 6.सत्येन्द्र बिहारी - (i)तेरा इंतजार
अप्रैल(प्रथम), 2019
1.अब्बास अल्वि - (i)रौशनी तो बिखर के छाती है 2.डॉ०अनिल चड्डा - (i)खुद पर हंसी आ ही जाती है 3.इन्दर भोले नाथ - (i)मेरा दिल (ii)जीत हार 4.जयशंकर प्रसाद डनसेना - (i)फिक्र जमीं के लिए है कि नहीं है (ii)मुसीबत को झेल तो सकता है 5.जयति जैन "नूतन" - (i)परिंदा 6.सविता चड्ढा - (i)रफ्ता-रफ्ता दूर मुझसे हर कोई होता गया 7.सुशील यादव - (i)हँसी वो ख़्वाब के धोखे में .....
अप्रैल(द्वितीय), 2019
1.डॉ०अनिल चड्डा - (i)दूर भागने वालो 2.नरेश गुर्जर - (i)तुझे याद करके वो रोया करती थी 3.प्रीती श्रीवास्तव - (i)हम जीते रहेंगें 4.सलिल सरोज - (i)जीना मुश्किल,मरना आसान हो गया
मई(प्रथम),2019
1.डॉ०अनिल चड्डा - (i)एहसान चुकता कर दिया 2.आलोक कौशिक - (i)बेवफा पर प्यार आया है (ii)दुःशासन कर रहा विचरण (iii)केवल खुशियां कब आती हैं 3.धर्मेन्द्र अरोड़ा "मुसाफिर" - (i)दिल का दर्द 4.महाराजा जीलानी - (i)जाना कहाँ है 5.डॉ. प्रणव भारती - (i)तुम्हारे बाद 6.सलिल सरोज - (i)रो दिए (ii)तुम्हारी महफ़िल में और भी इंतज़ाम है (iii)जिसे जन्नत कहते हैं, वो हिन्दुस्तान हर घड़ी दिखाएँगे 7.सुशील यादव दुर्ग - (i)अफवाहों के पैर में .... (ii)अरमान ......
मई(द्वितीय),2019
1.डॉ०अनिल चड्डा - (i)एहसान चुकता कर दिया 2.डॉ दिग्विजय शर्मा "द्रोण" - (i)इंसा को परखने की समझदारी नही आती (ii)इस कदर परेशां किया मुझको 3.प्रीती श्रीवास्तव - (i)आपसे बिछड़े तो किधर जायेंगें 4.सलिल सरोज - (i)जो परिन्दे डरते हैं हवाओं के बदलते रूख से (ii)मैं जितना ही हूँ, उतना तो जरूर हूँ (iii)माना वक़्त बुरा है तो मर जाएँ क्या
जून(प्रथम),2019
1.डॉ०अनिल चड्डा - (i)संगदिल नहीं हैं हम 2.सलिल सरोज - (i)कभी खुद का भी दौरा किया कीजिए (ii)मैं अपने कामों में ईमान रखता हूँ (iii)ख़ास
जून(द्वितीय),2019
1.डॉ०अनिल चड्डा - (i)चुप रहते नहीं 2.अशोक दर्द - (i)कवि और कलम 3.डॉ (श्रीमती) ललिता यादव - (i)एहसास 4.प्रीती श्रीवास्तव - (i)अभी हाल दिल का सुनाया नही है (ii)रेत का घर बनाने से क्या फायदा 5.सपना परिहार - (i)आज फिर आँख में नमी सी है
जुलाई(प्रथम)2019
1.डॉ०अनिल चड्डा - (i)चुप रहते नहीं 2.जय प्रकाश भाटिया - (i)कोई हाल नहीं पूछता (ii)जाने किस सफर गया 3.रोहिताश्व मिश्रा - (i)एक दीवाना आब लिखने लगा (ii)मैं फ़सानो में दर्ज हो जाता (iii)तुम्हारे ख़ाबों की मीनार गिर भी सकती है 4.यूसुफ़ रईस - (i)उसका बयां नहीं है
जुलाई(द्वितीय)2019
1.अजय अज्ञात - (i)ख़ुद को बदलना चाहिए 2.अमित 'मौन' - (i)ये हिज़्र की रात है लंबी चलेगी (ii)कठिन डगर पे चल के ही तू मंज़िलों को पाएगा (iii)क्यों माई मुझे अब बुलाती नही है.... 3.डॉ०अनिल चड्डा - (i)जरूरत क्या है (ii)मात ले कर क्यों चलें 4.बलजीत सिंह बेनाम - (i)हाथ तारों से मिलाती चाँदनी 5.डाक्टर कनिका वर्मा - (i)पहले सी मोहब्बत 6.प्रीती श्रीवास्तव - (i)दाग दिल के देखो मैं छुड़ाने चली
अगस्त(प्रथम),2019
1.अजय एहसास - (i)वो बहाने कर गये।। 2.अमित 'मौन' - (i)बैठना ना हार कर.. (ii)अरमानों को हम रफ़ू करते हैं (iii)बस चलते रहना है 3.डॉ०अनिल चड्डा - (i)दर्द ने कहा (ii)मजा दर्द में ही अब आने लगा (iii)रिश्ते-नाते 4.बलजीत सिंह बेनाम - (i)कभी मेरी धड़कन का भी ध्यान रख 5.बृजराज किशोर 'राहगीर' - (i)हर तरह का दिन 6.प्रीती श्रीवास्तव - (i)याद आती रही उम्रभर 7.नरेश गुर्जर - (i)उम्र ही तो है 8.सलिल सरोज - (i)फिर मेरी हँसी से अपनी तस्वीर रँगते क्यूँ हो (ii)खुद को सबसे दूर किया है उसने
अगस्त(द्वितीय),2019
1.अमित 'मौन' - (i)दर्द से अपना रिश्ता बड़ा पुराना है (i)मैं तुझसे लड़ने आया ग़म (i)मंजिल का इंतज़ार कर 2.डॉ०अनिल चड्डा - (i)किसी को तो अपना बनाना ही था (ii)कभी तेरी गलती, कभी मेरी गलती (iii)अपने लिए भी तो इक राज हूँ मैं 3.नरेन्द्र श्रीवास्तव - (i)हाल जुदाई का 4.सलिल सरोज - (i)भरम रखते हैं 5.सुशील यादव - (i)विरासत की जमीनों को
सितम्बर(प्रथम),2019
1.डॉ०अनिल चड्डा - (i)थक गया है दिल (ii)थोड़ी बेवफाई मैं भी कर लूँ (iii)ठोकरों से मेरा दोस्ताना कर गया 2.सलिल सरोज - (i)एक दिन तेरा घर भी जलेगा (ii)दो कदम साथ चलिए मेरे (iii)कभी शबनम तो कभी क़यामत लिखो कोई
सितम्बर(द्वितीय),2019
1.डॉ०अनिल चड्डा - (i)खुशियों की अर्थी उठाये घूमता हूँ मैं (ii)दिल को अपने समझाना होगा 2.गरिमा - (i)दर्द में डूबी हुई आंखें दिखाऊं कैसे 3.प्रीती श्रीवास्तव - (i)इक भरी बज्म जाने कहां खो गयी 4.सलिल सरोज - (i)अच्छा था मेरे दर से मुकर जाना तेरा (ii)कोई रास्ता निकल आए सही (iii)जो तुम चाहते हो बस वही मान लेते हैं 5.शीशपाल चिनिया'शिशु' - (i)परिंदा
अक्तूबर(प्रथम), 2019
1.डॉ०अनिल चड्डा - (i)भावना में बह गया (ii)मैं खुद से था यूँ बिछड़ गया (iii)दर्द मिलते रहे 2.नरेन्द्र श्रीवास्तव - (i)किधर गया है आदमी 3.नीतू शर्मा - (i)जिन्दगी 4.प्रीती श्रीवास्तव - (i)हम नही यूं मलाल रखतें हैं 5.सलिल सरोज - (i)खुद को जीना भी जरूरी है (ii)कोई लम्हा भी ऐसा हो (iii)गौर से पढ़िएगा 6.सौरभ कुमार ठाकुर - (i)अहसास 7.ज़हीर अली सिद्दीक़ी - (i)प्यार के नग़्मे
अक्तूबर(द्वितीय), 2019
1.अजय प्रसाद - (i)किया आगाज नहीं (ii)औकात दो कौड़ी भी नहीं है (iii)मुझे बस इन्सान रहने दे 2.डॉ०अनिल चड्डा - (i)उलझ गई ज़िंदगी 3.नरेन्द्र श्रीवास्तव - (i)अश्क़ की बूँदों से (ii)ग़म ज़माने का 4.सलिल सरोज - (i)जात नहीं पूछा करते (ii)तेरी राह में तो हूँ रूठे हुये रहते हो (iii)वक़्त रूठे हुये रहते हो 5.सुशील यादव - (i)चित्रमय बरसात ..... 6.योगेन्द्र कुमार निषाद "योगी" - (i)बेनाम आशिकी
नवंबर(प्रथम), 2019
1.अजय प्रसाद - (i)देखिए जिसे वो गज़ल लिख रहा है (ii)खजूर में अटकते हैं (iii)ईश्क़ पे किया बर्बाद नहीं 2.डॉ०अनिल चड्डा - (i)दर्दे-दिल अब तक गया क्यों नहीं 3.प्रीती श्रीवास्तव - (i)दिल फिदा हो गया देखते देखते 4.सलिल सरोज (i)कितने अलग चेहरे थे (ii)कुछ देर में ये नज़ारा भी बदल जाएगा (iii)जला दो मुझे
नवंबर(द्वितीय), 2019
1.अजय प्रसाद - (i)खायी हैं इतनी ठोकरें (ii)कोई बात नहीं < 2.राकेश भ्रमर - (i)फ़ज़ां में ज़हर घुला होगा (ii)कौन बताएगा 3.सलिल सरोज - (i)वो तबाही है कोई (ii)अहंकार तोड़ कर भी देखिए (iii)कदम मिला के तो चलो 4.सपना परिहार - (i)अब हर रोज़ उनसे मुलाकात नहीं होती
दिसम्बर(प्रथम), 2019
1.देवेन्द्र कुमार राय - (i)हो गया अवसान 2.नरेन्द्र श्रीवास्तव - (i)चेहरा हर शख़्स का है उतरा (ii)यूँ सामने खिड़की के, न भीड़ लगाईये 3.सलिल सरोज - (i)तुम क्या थे मेरे लिए (ii)थोड़ा फासला रखिए (iii)तुम्हें खुद से ही मिलाने वाला कोई और भी था 4.सुशील यादव - (i)नासमझ लोग हैं...... मुलाकात नहीं होती
दिसम्बर(द्वितीय), 2019
1.डॉ. दिवाकर दत्त त्रिपाठी - (i)कहाँ जाऊँ (i)जुल्म की हद 2.नरेन्द्र श्रीवास्तव - (i)रह-रह के तेरी याद ने 3.सुशील यादव "दुर्ग" - (i)पहले सा .... (i)गुनाहों की किताब
जनवरी(प्रथम), 2020
1.आलोक कौशिक - (i)ज़हर मुझे पीना होगा 2.डॉ० अनिल चड्डा - (i)धीरे-धीरे जख्म भरने लगा (ii)ठीक नहीं (iii)क्यों मेरी ग़लती पर ही नज़र रहती है 3.प्रीती श्रीवास्तव - (i)जनाजा मेरा तुम उठाने से पहले 4.राजेश कुमार शर्मा"पुरोहित" - (i)पहला प्यार (ii)सपना 5.डॉ० रंजना वर्मा - (i)प्यार कर देखो
जनवरी(द्वितीय), 2020
1.आकाश महेशपुरी - (i)हे जनता के सेवक... (ii)धैर्य मेरा खो रहा है 2.आलोक कौशिक - (i)तुझे याद आता रहूंगा (ii)सांप डसने से क्या कभी इंकार करता है (iii)रहमतों की बरसात कभी तो होगी 3.डॉ० अनिल चड्डा - (i)मेरे दर्द का एहसास नहीं 4.प्रीती श्रीवास्तव - (i)रो के जिन्दगी जो गंवाते रहे
फरवरी(प्रथम), 2020
1.आलोक कौशिक - (i)खुद को तुम समझाकर तो देखो (ii)चर्चा ये सरेआम हो गया (iii)आग नहीं हूं मैं 2.डॉ० अनिल चड्डा - (i)क्या दिल बिकते हैं 3.शिवेन्द्र मिश्र 'शिव' - (i)क्यों हमें अपना बनाया आपने 4.सुशील यादव - (i)खोज जारी है ...
फरवरी(द्वितीय), 2020
1.अजय प्रसाद - (i)देखिए जिसे वो गज़ल लिख रहा है 2.डॉ० अनिल चड्डा - (i)अश्क बहाना क्यूँ है 3.सपना परिहार - (i)अधूरी नज़्म 4.सुमन अग्रवाल "सागरिका" - (i)दिल 5.सुशील यादव - (i)जी खोल यहां कहना मुश्किल
मार्च(प्रथम),2020
1.अजय प्रसाद - (i)पाप धो रहें हैं (ii)हम से खफ़ा है वो 2.अमित 'मौन' - (i)बैठना ना हार कर.. (ii)टूटे अरमान (iii)कभी ख़त्म ना हो ये सफर 3.डॉ० अनिल चड्डा - (i)तेरी बेवफ़ाई याद आती है 4.प्रीती श्रीवास्तव - (i)मैं क्या करूं 5.सुनील चौरसिया'सावन' - (i)फिसल गयी जिंदगी... 6.सुरेंद्र सैनी बुवानीवाल - (i)किया कुछ......
मार्च(द्वितीय),2020
1.अजय प्रसाद - (i)करता कोई मुझसे नफरत नही है (ii)वक्त के साथ जो चल नहीं पाते (iii)आप गज़ल कह रहे हैं 2.आकाश महेशपुरी - (i)ऐसी दीवार है दरमियाँ आजकल 3.अमित 'मौन' - (i)दर्द से अपना रिश्ता बड़ा पुराना है (ii)मैं तुझसे लड़ने आया ग़म (iii)सफर लंबा है 4.राज शर्मा - (i)दुष्ट जनों से सावधान
अप्रैल(प्रथम),2020
1.अजय प्रसाद - (i)वक्त और हालात बिक रहे हैं (ii)गज़ल 2.आकाश महेशपुरी - (i)यार मेरा कमाल करता है 3.नरेन्द्र श्रीवास्तव - (i)आदमी से आदमी ही... 4.सुशील यादव - (i)पारस कनी .......
अप्रैल(द्वितीय),2020
1.डॉ० अनिल चड्डा - (i)जिंदगी का सफर तेरे नाम लिख दिया (ii)छाती पर भार लिये बैठा हूँ (iii)दिल में देखोगे तो बहुत कुछ मिलेगा 2.बलजीत सिंह बेनाम - (i)सूनी सूनी सी दिल की गली रह गई 3.सुरेंद्र सैनी बवानीवाल "उड़ता " - (i)मुश्किल है घर बनाना.... (ii)अदा किया करो..... 4.विश्वम्भर पाण्डेय 'व्यग्र' - (i)सन्नाटा
मई(प्रथम),2020
1.अजय प्रसाद - (i)हम संभल जाएं 2.आलोक कौशिक - (i)हुई भूल (ii)आशिक़ी हूं मैं किसी और की (iii)तुम नहीं तो मैं नहीं 3.मुकेश कुमार ऋषि वर्मा - (i)मयखाने में दर्ज़... 4.प्रीती श्रीवास्तव - (i)यूं मजा लीजिये नहीं 5.सौरभ " जयंत " दत्ता - (i)खता 6.सुरेंद्र सैनी बुवानीवाल "उड़ता " - (i)मयखाने में दर्ज़... (ii)नज़र आ गया...
मई(द्वितीय),2020
1.अजय प्रसाद - (i)ज़रूरी नहीं 2.आकाश महेशपुरी - (i)इश्क़ में क्यों उसे... 3.डॉ० अनिल चड्डा - (i)दिल फिर क्यों जलता है
जून(प्रथम),2020
1.अजय प्रसाद - (i)सर अपना पत्थर पे मार रहा हूँ (ii)बला टल गई (iii)हाँ मैं एक मजदूर हूँ 2.मेरी मोहब्बत में डूब गया - (i)इश्क़ में क्यों उसे... 3.बृजराज किशोर 'राहगीर' - (i)आसमान-ए-इश्क़ से उतरी ग़ज़ल 4.महर्षि त्रिपाठी - (i)मेरी दीदी के लिए 5.प्रीती श्रीवास्तव - (i)खौफ क्या से क्या बना दे आदमी को 6.श्लेष चन्द्राकर - (i)इस जहां में हैं दिलदार कम नहीं 7.सुशील यादव दुर्ग - (i)जब से ख़्वाब बुना है
जून(द्वितीय),2020
1.आस्था दीपाली - (i)ज़िंदगी मुझसे ही जुदा क्यूँ है 2.अजय प्रसाद - (i)इस तरह भी ज़ुल्म वो ढाते रहे 3.सुरेंद्र सैनी बुवानीवाल - (i)जब तेरा नाम आया... (ii)एक नज़र देख लेता.... 4.विनोद निराश - (i)श्रमजीवी (ii)मैं मजदूर हूँ (iii)मजदूर
जुलाई(प्रथम),2020
1.लक्ष्मी नारायण अग्रवाल - (i)कोरोना 2.नरेश गुर्जर - (i)इश्क़ इक तूफान 3.प्रीती श्रीवास्तव - (i)झूठा कहीं वादा तो नहीं (ii)करनी खता चाहिये 4.सुशील यादव दुर्ग - (i)मन के अवसादों पर ...
जुलाई(द्वितीय),2020
1.अजय प्रसाद - (i)दावा मैं नहीं करता (ii)शायर 2.लालमन भारद्वाज'मनु' - (i)प्यार किसी का है 3.सुरेंद्र सैनी बुवानीवाल - (i)ऐसा ही सही.... (ii)कुछ अल्फाज़ - मैं लिख दूंगा... 4.तुलसीराम राजस्थानी - (i)कभी हरियाली होती थी
अगस्त(प्रथम),2020
1.अभिषेक रंजन "कहानी" - (i)खामोश रहने दो 2.डॉ० अनिल चड्डा - (i)मिल गये हमको दोबारा रास्ते (ii)हर कोई क्यों हुआ नाराज है 3.बृजराज किशोर 'राहगीर' - (i)देखता ही कौन है 4.देवी नागरानी - (i)तू ही एक मेरा हबीब है 5.नरेन्द्र श्रीवास्तव - (i)कैसी आग उगलते लोग 6.प्रीती श्रीवास्तव - (i)दिल हुआ बेचैन 7.सतविन्द्र कुमार राणा - (i)जिंदगी के टुकड़े मिलते रास्तों पर 8.सुरेंद्र सैनी बवानीवाल "उड़ता " - (i)मेरी हस्ती पछाड़ दी...
अगस्त(द्वितीय),2020
1.डॉ० अनिल चड्डा 'समर्थ' - (i)हँसता नहीं (ii)बीमारी दे गए हो (iii)फायदा क्या है 2.नरेश गुर्जर - (i)बच जाता है क्या 3.सुरेंद्र सैनी बवानीवाल "उड़ता " - (i)कैसे रहूँ (ii)किरदार कैसे बदलूं
सितम्बर(प्रथम), 2020
1.डॉ० अनिल चड्डा 'समर्थ' - (i)हरेक बात में जीतना चाहते हो (ii)वो खुश हैं मुझसे दगा करके (iii)भाती नहीं क्यों खुशियाँ 2.रीना गोयल - (i)कैसा जमाना हो गया 3.सौरभ दत्ता “जयंत “ - (i)मुलाकात 4.सुरेंद्र सैनी बवानीवाल "उड़ता " - (i)रूकावट बहुत है.. (ii)पर्दा हटा मिले... (iii)सदाकत आ जाती है
सितम्बर(द्वितीय), 2020
1.आकाश महेशपुरी - (i)मज़दूर.. (ii)चालाकियाँ इंसान की 2.डॉ० अनिल चड्डा 'समर्थ' - (i)तेरे बाद भी दुनिया चलती रहेगी (ii)तू ही बता (iii)क्या होता 3.सरफ़राज़ हेदायत - (i)इसी ख्याल ने 4.सुरेंद्र सैनी बवानीवाल "उड़ता " - (i)बात तो करो... (ii)ख़ता कर ले..
अक्टूबर(प्रथम), 2020
1.आकाश महेशपुरी - (i)मुझको नहीं बुलाया कर 2.डॉ० अनिल चड्डा 'समर्थ' - (i)किसी से मैं कुछ क्यों माँगू
यूट्यूब पर सुनें→यूट्यूब लिंक
(ii)किस बात का खौफ है (iii)कमी किसमें नहीं है 3.सरफ़राज़ हेदायत - (i)खफा है वो मुझसे 4.सुरेंद्र सैनी बवानीवाल "उड़ता" - (i)कलम कहते रहे...अक्तूबर(द्वितीय), 2020
1.डॉ० अनिल चड्डा 'समर्थ' -(i)आदतन ही हँसते रहे (ii)श्वास कैसे आये (iii)जरूरत क्या हमें छुपाने की
गीत
1.डॉ० अनिल चड्डा 'समर्थ'
-
(i)आदतन ही हँसते रहे
यूट्यूब पर सुनें↓यूट्यूब लिंक
2.बृजराज किशोर 'राहगीर' - (i)बिटिया तू क्यूँ डरी-डरी है? 3.चन्द्रकान्ता अग्निहोत्री - (i)नवगीत - अब तो जीवन में रस घोलें 4.कृष्णलता यादव - (i)नवगीत -घन बरसेंगे 4.डॉ. प्रणव भारती - (i)संबंधों से संबोधन तकनवम्बर(प्रथम), 2020
1.आकाश महेशपुरी - (i)वे मुझे रात भर याद आते रहे 2.डॉ० अनिल चड्डा 'समर्थ' - (i)कोई उम्मीद ही नहीं (ii)कलम में स्याही ऐसी, ये कौन भर गया (iii)शर्तों की बात करते हो क्यों 3.नरेन्द्र श्रीवास्तव - (i)तेरी यादों से... 4.सरफ़राज़ हेदायत - (i)अब वो मेरे इतने करीब तो नही होंगे 5.सुरेंद्र सैनी बवानीवाल"उड़ता" - (i)कठिन राह में (ii)सब्ज़बाग दिखा रही है (iii)सुलह कर ले
नवम्बर(द्वितीय), 2020
1.डॉ० अनिल चड्डा 'समर्थ' - (i)दर्द दे कर भी प्यार था लिया (ii)दर्द को हराना होगा (iii)जीने के बहाने अनेक 2.सुरेंद्र सैनी बवानीवाल"उड़ता" - (i)कुछ और हुआ
दिसम्बर(प्रथम), 2020
1.डॉ० अनिल चड्डा 'समर्थ' - (i)रास्ता भुला दिया (ii)कैसे रह गए जिंदा (iii)दर्द को हराना होगा 2.महेश चंद्र द्विवेदी - (i)हौट ब्लोअर