![]() |
मुखपृष्ठ |
नाम- पूर्णिमा शर्मा
पिता का नाम-स्व: श्री राजीव लोचन शर्मा
माता का नाम -स्व: श्रीमती राजकुमारी शर्मा
शिक्षा -एम ए (हिंदी )एम एड,
पता-द्वारा/ डॉ राघव शर्मा,
फ्लैट नंबर 702,टॉवर -5
अरण्या सिग्नेचर,रामगंगा विहार
मुरादाबाद 244001
स्कूल की पत्रिका में कभी कभार कुछ हल्का-फुल्का लिखा और सबने पसंद किया तो बस चस्का लग गया डायरी लिखने का ! ज्यादातर संस्मरण ही लिखे हैं,कुछ कहानियां,लघुकथा भी !थोड़ी बहुत कलम,कविता पर चलाने की चेष्ठा करती रहती हूँ,कैसा लिख पाती हूँ यह तो पाठकगण ही बेहतर तय करेंगे !
2015 में एक साँझा लघुकथा संग्रह ,"मुट्ठी भर अक्षर" और 2016 में "बूँद बूँद सागर " छपा है ! इसके इसके
अलावा इलाहाबाद से प्रकाशित होने वाली पत्रिका "करुणावती साहित्य धरा में ,भोपाल के पत्र "
दैनिक भास्कर " में यदाकदा अवसर मिलता रहा है ! " सत्य की मशाल ", "विश्व्गाथा ",दृष्टि "के महिला लघुकथाकार अंक ,"साहित्य अमृत ","लघुकथा कलश "," आखर मुक्ता","साध व्यूज़ " आदि पत्रिकाओं में अक्सर !
Email: raghav.poornima@gmail