
परिचय
वेद प्रकाश गुप्ता


नाम- वेद प्रकाश गुप्ता(निलेश)
पिता- श्रीमान फूलचंद गुप्ता,
माता-श्रीमति मीरा देवी,
एक युवा शिक्षक सह अभियंता जो पढ़ाई, देखभाल,ईमानदारी और इस विषय का उचित ज्ञान के साथ मानव जाती के साथ होने की आकांक्षा रखता है।
इसके अलावा वह 'इजि. इन एयरक्राफ्ट' एडीसिए में प्रमाण पत्र धारक है। इनका निवास स्थान बाबा भोले की नगरी बनारस है,उसे लेखन,संगीत प्रेम, गाना,डिजाईन बनाना, खेल, वक्ता कार्य करना पसंद है। वह प्रकृति व बच्चों से बहुत लगाव रखता है। वह मानता है कि मनुष्य सेवा ईश्वर पूजा के समान है।
ईमेल: vedprakash.gupta413@gmail.com
माता-श्रीमति मीरा देवी,
एक युवा शिक्षक सह अभियंता जो पढ़ाई, देखभाल,ईमानदारी और इस विषय का उचित ज्ञान के साथ मानव जाती के साथ होने की आकांक्षा रखता है।
इसके अलावा वह 'इजि. इन एयरक्राफ्ट' एडीसिए में प्रमाण पत्र धारक है। इनका निवास स्थान बाबा भोले की नगरी बनारस है,उसे लेखन,संगीत प्रेम, गाना,डिजाईन बनाना, खेल, वक्ता कार्य करना पसंद है। वह प्रकृति व बच्चों से बहुत लगाव रखता है। वह मानता है कि मनुष्य सेवा ईश्वर पूजा के समान है।