![]() |
मुखपृष्ठ |
तारूफ – गुलकार का नाम जस राज जोशी है ! आप लतीफ़ नागौरी के नाम से शेअरोसुखन करते हैं ! शिक्षा विभाग में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अपनी सेवाए देते रहे ! सन १९९९ में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय माणकलाव में अध्यापक के पद पर रहते हुए सेवानिवृत हुए ! इन्होने शिक्षा विभाग में जिला एवं राज्य स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल अभिनय एवं विविध कार्यक्रम में सक्रिय रहे हैं ! इनका निवास स्थान “भैरव रतन भवन, लोहरो की गली, वीर-मोहल्ला जोधपुर” है ! Email: jasrajjoshi1940@gmail.com