![]() |
मुखपृष्ठ |
लल्ला जब ते देख रहे हैं जा मोबाइल पे लगे पड़े हो जाके लाने थीड़े ही दओ हतो की पढ़बो लिखिबो सब ताक पे धर के गेम खेलो जामें ।
लल्ला ! सुन नहीं रहे हमाई बात ।
हे राम ! देखो कान में तो जो हेड फोन लगो हम तो बेकार लगे पड़े इनके कोई असरई नहीं हो रओ।
माई तू चिंता मत कर तू जामें हम पढ़िबे लग रहे हैं
लल्ला तू मोय मत समझा जे बाल धूप में सफैद ना किये है ।
मां ! तुम ना समझोगी आजकल ऐसे ही पढ़ाई-लिखाई होवे है ।
रिजल्ट आवेगो तब बात करुंगी तो ते तो अभी कछु ना कैह रही।
टेस्टन को तो आजई आबे बालों है रिजल्ट पतों पड़े का तीर मारो है ।
जै फोन बज रयो है काहे नहीं उठाते हो ?
कौन को है फोन पे जल्दी बताओ ?
वीरा हमाओं दोस्त है मां
का कह रयो है ?
आज रिजल्ट घोषित हो गयो है।
जे मोह काय बन गयो तुमाओ रिजल्ट की सुन के सांप सूंघ गओ का बोलते काय नहीं ?
कछु उगलो तो सही का हुआ है ?
हमारी कम्पार्टमेन्ट आई है ।
मां तुम टेंशन न लो हम दे देंगे परिक्षा । कह के फिर मूड घुसा लओ मोबाइल में हे भगवान इनका सद्बुद्धि दो ।