![]() |
मुखपृष्ठ |
नाम- निशा गुप्ता "नंदिनी " जन्म तिथि -13-9-1962 जन्मस्थान -रामपुर उत्तर प्रदेश कर्म स्थान - तिनसुकिया, असम पिता - स्वर्गीय बैज नाथ गुप्ता माता- राधादेवी गुप्ता पति-लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता शिक्षा - 1983- एम.ए -( तीन विषयों में) हिन्दी, समाजशास्त्र ,दर्शनशास्त्र ( बी. एड ) सभी प्रथम श्रेणी में । रूचि- कक्षा आठवीं में पहली रचना लिखी थी ।तब से लेखनी अनवरत चल रही है, इसके साथ ही आलेखन कला, चित्र कला तथा हस्तशिल्प में रूचि । वर्तमान - वरिष्ठ अध्यापिका - विवेकानंद केंद्र विद्यालय, असम शिक्षण कार्य- 30 वर्षों से तिनसुकिया कॉलेज और वीमेंस कॉलेज में - 10 वर्ष लेखन -लगभग 30 वर्षों से सभी विधाओं में प्रकाशित पुस्तकें- 15 काव्य संग्रह - भाव गुल्म, शब्दों का आईना, आगाज, जुनून, कोरा कागज़, बोलती दीवार, रंजिश , दिल की जुबां से , तार पर टंगी बूँदें, दो आँसू एक रूप, लेख संग्रह- "कन्यादान किसका और क्यों ? कहानी संग्रह- "एक थी रतना" बाल उपन्यास - जादूगरनी हलकारा, जादुई शीशमहल, शिशु गीत, सांझा काव्य संग्रह - पुष्पगंधा, काव्य अमृत , सहोदरी भाषा (सोपान -3 ) संपादन- मुक्त हृदय (बाल काव्य संग्रह ) विशेष - 2017 में अमरावती विश्व विद्यालय महाराष्ट्र के बी. कॉम प्रथम वर्ष (अनिवार्य हिन्दी) की पुस्तक "गुंजन" में "प्रयत्न" कविता संकलित की गई। "शिशु गीत" पुस्तक का विभिन्न विद्यालयों में पठन -पाठन हो रहा है। सम्मान- (1)- 2015 मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से- माननीय शिक्षा मंत्री स्मृति इरानी जी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन प्रमाण पत्र । (2)- 2015 कवि हम तुम साहित्य संस्था द्वारा साहित्यकार सम्मान । (3)- 10 से 16 दिसंबर 2016 वैश्विक साहित्यिक व सांस्कृतिक महोत्सव इंडोनेशिया और मलेशिया में साहित्य वैभव सम्मान (4)- जे. एम. डी प्रकाशन दिल्ली द्वारा "काव्य अमृत" सम्मान (5)- 5 से 7 मई 2017 इलाहाबाद में राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला में शोध पत्र प्रस्तुत किया । जिसके लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । (6)- 2 से 7 जून 2017 थाईलैंड के क्राबी महोत्सव में साहित्य वैभव अवार्ड से सम्मानित । (7)- 29 जनवरी 2017 जे. सी. आई क्लब तिनसुकिया द्वारा शिक्षक सम्मान । (8)- 24-सितंबर 2017 अग्रसेन जयंती के अवसर पर साहित्यकार सम्मान । (9)- 5 सितंबर 2017 लॉयंस क्लब तिनसुकिया द्वारा शिक्षक दिवस पर सम्मान । (10)-23 दिसंबर 2017 हिन्दी साहित्य सम्मेलन की रजत जयंती के अवसर पर तेजपुर, असम में साहित्यकार सम्मान । (11) 16 जनवरी 2018 भारत सरकार आकाशवाणी की ओर से इंदौर में आयोजित सर्वभाषा कवि सम्मेलन में भाग लिया। यह कवि सम्मेलन "वल्ड बुक रिकार्ड" में दर्ज किया गया है । पद भार 1-नारायणी साहित्य अकादमी की - " राष्ट्रीय सलाहकार " 2-शिक्षा संस्कृति न्यास की कार्यकर्ता 3- 1992 से विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी की कार्यकर्ता प्रसारण - रामपुर,डिब्रुगढ़, दिल्ली आकाशवाणी से परिचर्चा, वार्तालाप आदि । प्रकाशित - देश भर की प्रसिद्ध विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएं, लेख व कहानियां प्रकाशित । उद्देश्य - सकारात्मक सोच द्वारा देश की सेवा करना ही जीवन का उद्देश्य है । वर्तमान पता- निशा गुप्ता पति श्री एल. पी गुप्ता बाँसबाणी, हिजीगुड़ी, ज्ञानपीठ स्कूल की गली तिनसुकिया, असम -786192 Email: nishaguptavkv@gmail.com