
उसका तर्क
पवित्रा अग्रवाल
रघु ने हाथ उठा कर आटो वाले को रोक कर पूछा - "बाबू, सोमाजीगुड़ा चलोगे ?'
"चलूँगा साब पर तीस रुपए लगेंगे ।'
रघु ने झल्ला कर कहा - "फिर इस मीटर का क्या फायदा और मीटर के नीचे यह स्टीकर क्यों चिपका रखा है जिस पर लिखा है -"पे बाइ द मीटर'।
" वो तो आटो पर ये स्टीकर लगाना कम्पलसरी है तो लगाना पड़ता..पर कौन मानता साब ?...'
तभी रघु को सिगरेट पीते हुए देख कर बोला -"साब आप सिगरेट पी रऐ इसके बाक्स पर भी लिखा रहता है कि सिगरेट हैल्थ के लिए नुक्सानदायक है लेकिन पीने वाले कब मानते ? '
रघु मुस्कराया --'अच्छा तर्क है।'
"बैठो साब जो मीटर मे आए वही दे देना।'