
नया साल रहे खुशहाल.......
वीरेन्द्र कौशल
क्या नया पुराना साल कभी ख़ुशी कभी बेहाल बहुत अच्छे रहे साथी निकल तो गया हाथी बस रह गई उसकी पूँछ पुरानी यादें न पूछ शाम तक वह भी ज़ो अब तक सही फिर एक नया सवेरा क्या तेरा य़ा मेरा सभी तो बिल्कुल अपने नित नये नवेले सपने गैर भी रहे सुखी कोई न बसे दुखी सभी रहें सदा प्रसन्नचित न फिर कोई प्रायश्चित न बने कोई लुटेरा हर वर्ग बने कमेरा फिर एक नया सवेरा क्या तेरा य़ा मेरा पुरानी यादें न पूछ हाथी और उसकी पूँछ न कोई अनसुलझे सवाल नया साल रहे खुशहाल नया साल रहे खुशहाल.....