
गढ़ दो मुझको
ऋचा सिन्हा
मैं एक उदासी भटक रही हूँ अपनी वेदनाओं में गा रही हूँ कुछ भूले बिसरे गीत सुर जो ठीक नहीं लग रहे सुबह की धूप हो या रात की कालिमा सब एक समान समझ नहीं कि कब सूरज डूबा कब चाँद निकला तुम जब थे तुम्हारी गर्म साँसों में सेकती थी खुदको तुम्हारी हर छूअन याद है मुझे तुम्हारे साथ गर्वान्वित महसूस करती थी अब बिखर गई हूँ इकट्ठा कर गढ़ दो मुझे सुरों को लगा दो सही स्थानों पर मेरे असमंजस भरे जीवन को राह दो सूरज चाँद के भेद को मिटा दो मेरी शिथिल काया में जान फूँक दो फिर महका दो मेरी साँसों को अपनी साँसों के साथ मेरे सूखे रेगिस्तान में कुछ बारिश करा दो लौटा दो मुझे हम दोनों का साथ कुछ नए गीतों के साथ एक बार फिर गढ़ दो मुझको।