
करोना को भगाएंगे
राजीव डोगरा 'विमल'
अब हम फिर से स्कूल चले करोना को हराकर सब बच्चे हम स्कूल चले। करोना से अब न घबराएगे मास्क लगाकर रोज स्कूल जाएंगे। हेलो हाय अब छोड़कर दूर से सब को नमस्ते कर एक नया अभियान मित्रों में चलाए गए। 2 फुट की दूरी सबसे बनाए गए, गंदे होने पर हाथों को नाक,आंखों और मुँह से बिल्कुल स्पर्श न करेंगे। समय-समय पर 2 मिनट तक हाथों को धो-धो चमकाएंगे और सब बच्चे मिलकर करोना को अपने देश से दूर भगाए गए।