![]() |
मुखपृष्ठ |
बड़े साहब के घर वर्षों से काम करती दीपिका को महीने के तीन हजार रुपये बहुत कम पड़ते। उसे जब अपने शराबी पति की लापरवाही से हुए छः छः बच्चों को पालना पड़ता।
उधर मेमसाब अपने कुप्रे पर महीने में तीस-पैंतीस हजार लुटा देतीं। परन्तु दीपिका को एक पैसा अधिक नहीं ? घण्टों रिरियाकर दुःखड़ा सुना-सुनाकर थक चुकी थी।
जब दीपिका कुत्ते को देखती तो यही सोचती, कि -
‘‘भगवान अगले जनम मोहि कुत्ता बनइयो और साहब के घर ही भेजियो।