देश के स्वाधीनता दिवस पर एक नेता अपने भाषण के बाद, कबूतरों को खुले आसमान में छोड़ रहा था।
उसने एक सफ़ेद कबूतर उठाया और उसे आकाश में उड़ा दिया, श्रोताओं की तालियों की गड़गड़ाहट से मंच गूँज उठा,
तभी आसमान में सामने की दिशा से एक काला कबूतर उड़ता हुआ आया, उसके पैर से एक कागज़ लटका हुआ था,
जिस पर लिखा था, "अंग्रेजी शिक्षा"। काले कबूतर को देख तालियाँ और अधिक ज़ोर से बज उठीं।
नेता ने उसे नज़रंदाज़ कर एक और सफ़ेद कबूतर को आसमान में उड़ाया, लेकिन फिर एक और काला कबूतर उड़ता
हुआ आया, उसके भी पैर से कागज़ लटका था, उस पर लिखा था, "विदेशी खान-पान"।
नेता ने संयत रहकर तीसरा कबूतर भी आकाश की तरफ छोड़ा, सामने से फिर एक और काला कबूतर आया, जिसके
पैरों से बंधे कागज़ पर लिखा था, "विदेशी वेशभूषा"।
नेता परेशान हो उठा, तभी दो काले कबूतर और उड़ते हुए आ गये, एक के पैरों से लटके कागज पर लिखा था, "विदेशी
चिकित्सा" और दूसरे के "विदेशी तकनीक"।
वहां खड़े कुछ लोग उस व्यक्ति को ढूँढने जाने लगे जो काले कबूतर उड़ा रहा था, नेता उन्हें इशारे से मना कर कुछ
सोचने लगा।
इतने में बहुत से काले कबूतर उड़ते हुए दिखाई देने लगे, उनके पैरों से लटके कागजों पर अलग-अलग समस्याएं लिखी थीं
- "आर्थिक गुलामी", "न्याय में देरी", "बालश्रम", "आतंकवाद", "लिंग-भेद", "महंगाई", "भ्रष्टाचार", "देश का बंटवारा",
"अकर्मण्यता" या "धर्म-जाति वाद"।
आसमान उन काले कबूतरों से ढक सा गया।
नेता ने यह देखकर, एक बड़े कागज़ पर कुछ लिखकर, दो अपेक्षाकृत दुर्बल सफ़ेद कबूतरों के पैरों से लटकाया और उन्हें
उड़ा दिया, दोनों कबूतर एक साथ काले कबूतरों के नीचे उड़ने लगे, सभी दर्शकों ने सिर उठा कर देखा, नेता ने लिखा था,
“कबूतर उड़ाने की आज़ादी”